फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 में मुकेश अंबानी को मिला टॉप स्लॉट और गौतम अडानी रहे दूसरे नंबर पर, ये भारतीय भी हैं इस लिस्ट में शामिल

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, भारत के इन सबसे अमीर लोगों ने COVID-19 महामारी के दूसरे वर्ष में अपनी संचयी संपत्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. 

Oct 8, 2021, 18:17 IST
Forbes India Rich List 2021: Mukesh Ambani tops list, Gautam Adani second, check other details here
Forbes India Rich List 2021: Mukesh Ambani tops list, Gautam Adani second, check other details here

Forbes India Rich List 2021: मुकेश अंबानी ने वर्ष, 2008 से लगातार 14वें साल, इस बार भी फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2021 में 92.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप स्लॉट हासिल किया है. गौतम अडानी 74.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं, इसके बाद शिव नादर 31 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, भारत के इन सबसे अमीर लोगों ने COVID-19 महामारी के दूसरे वर्ष में अपनी संचयी संपत्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. भारत के 100 सबसे अमीर लोग अब 775 अरब डॉलर के मालिक हैं.

हालांकि, भारत के अधिकांश अमीरों ने वर्ष, 2021 के दौरान धन अर्जित किया है लेकिन, चार फार्मा अरबपतियों - बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज का रेड्डी परिवार, अरबिंदो फार्मा के पीवी रामप्रसाद रेड्डी और ल्यूपिन का गुप्ता परिवार - ने अपनी संपत्ति में गिरावट देखी है.

इस कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिन अन्य अमीर भारतियों की संपत्ति में गिरावट आई है, उनमें हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल, वेदांत रिसोर्सेज के अनिल अग्रवाल और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के पीपी रेड्डी के नाम शामिल हैं.

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021: भारत के टॉप 10 अमीर व्यक्ति  

रैंक

नाम

कुल मूल्य (बिलियन डॉलर)

कंपनी

1

मुकेश अंबानी

92.7

रिलायंस इंडस्ट्रीज

2

गौतम अदाणी

74.8

अदानी पोर्ट्स और SEZ

3

शिव नादर

31

HCL टेक्नोलॉजीज़

4

राधाकिशन दमानी

29.4

एवेन्यू सुपरमार्ट्स

5

साइरस पूनावाला

19

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

6

लक्ष्मी मित्तल

18.8

आर्सेलर मित्तल

7

सावित्री जिंदल

18

ओपी जिंदल ग्रुप

8

उदय कोटक

16.5

कोटक महिंद्रा बैंक

9

पल्लोनजी मिस्त्री

16.4

शापूरजी पलोनजी ग्रुप

10

कुमार बिरला

15.8

आदित्य बिड़ला ग्रुप

 

ये हैं भारत के 100 अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल नए लोग

रैंक

नाम

कुल मूल्य (बिलियन डॉलर)

कंपनी

57

इंदर जयसिंघानी

3.6

पॉलीकैब इंडिया

87

अरविंद लाल

2.55

डॉ लाल पैथलैब्स

93

अशोक बूब

2.3

स्वच्छ विज्ञान और प्रौद्योगिकी

97

दीपक मेहता

2.05

दीपक नाइट्राइट

99

बजरंगलाल टापरिया

1.94

सुप्रीम इंडस्ट्रीज

100

योगेश कोठारी

1.94

अल्काइल एमाइन केमिकल्स

सोर्स: फ़ोर्ब्स इंडिया

 



Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News