Tropical Cyclone Biparjoy: साइक्लोन बिपरजॉय का गुजरात में खासा असर देखने को मिल रहा है,यह चक्रवाती तूफान गुरुवार शाम गुजरात तट से टकराया था जिसके बाद से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
हाइलाइट्स:
1. आईएमडी के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “साइक्लोन बिपरजॉय उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है. गुजरात में दो लोगों की मौत.
2. साइक्लोन बिपरजॉय के मद्देनजर राजस्थान के जालौर और बाड़मेर के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है.
3. गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित ज़िलों में मोबाइल यूज़र्स को किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क का उपयोग कर सकते है.
इस तूफान के प्रभाव को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की कई टीमों को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात कर दिया गया है. इस साइक्लोन के कारण गुजरात के कई इलाकों में पेड़ और खंभे उखड़ गए है और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गयी है.
सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त:
साइक्लोन बिपरजॉय ने गुजरात में सामान्य जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया है. अरब सागर से 10 दिन पहले उठा यह तूफान गुजरात के कच्छ में जखाऊ पोर्ट क्षेत्र में ज्यादा प्रभावी है.
साइक्लोन बिपरजॉय पूर्व-उत्तर की ओर बढ़ गया है और गुजरात में भुज से 30 किमी दूर केंद्रित है. शाम तक, यह सौराष्ट्र और कच्छ और आसपास के क्षेत्रों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में परिवर्तित हो जाएगा.
As per the latest IMD update, #CycloneBiparjoy has finally crossed the #Saurashtra-#Kutch coast near #Jakhau Port between 10:30 and 11:30 pm IST.
— The Weather Channel India (@weatherindia) June 15, 2023
It did so as a Very Severe Cyclonic Storm, sporting wind speeds of 115-125 kmph, gusting to 140 kmph!
Latest updates:… pic.twitter.com/Q82DurOlaV
उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा बिपरजॉय:
आईएमडी के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “साइक्लोन बिपरजॉय उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के करीब सौराष्ट्र-कच्छ से सटे पाकिस्तान के तट को पार कर गया है. चक्रवात अब सौराष्ट्र-कच्छ की ओर केंद्रित है.
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, कच्छ और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में सुबह भारी बारिश हुई साथ ही गुजरात के लगभग सभी जिलों में हल्की से भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. बनासकांठा, पाटन, मोरबी और कच्छ में छिटपुट स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
किसी भी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं यूज़र:
गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित ज़िलों में मोबाइल यूज़र्स को किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क का उपयोग कर सकते है. सब्सक्राइब्ड नेटवर्क में दिक्कत आने पर यूज़र मैन्युअल तरीके से किसी अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क पर स्विच कर सकते है. यह सुविधा 17 जून की आधी रात तक उपलब्ध होगी.
राजस्थान में भी रेड अलर्ट:
राजस्थान के जालौर और बाड़मेर के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है. जिन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है, वहां 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. साथ ही 16-18 जून तक कई ज़िलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
बाड़मेर व जालोर में आज, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर में 17-जून और अजमेर में 18-जून को अत्यधिक मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
स्पेस से खींची गई 'बिपरजॉय' की तस्वीरें:
संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्षयात्री सुल्तान अल नेयादी ने साइक्लोन बिपरजॉय की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है. नेयादी के अनुसार ये तस्वीरें उन्होंने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से खींची गयी हैं.
क्या है बिपरजॉय का अर्थ:
साइक्लोन बिपरजॉय का नाम बांग्लादेश द्वारा रखा गया है. बिपरजॉय शब्द का बांग्ला भाषा में अर्थ आपदा/विनाश होता है. वर्ष 2023 में यह अरब सागर में बनने वाला पहला साइक्लोन है.
क्यों दिया जाता है साइक्लोन को नाम:
चक्रवातों का नामकरण विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार किया जाता है. चक्रवातों का नामकरण उन मामलों में भ्रम को रोकने में मदद करता है जहां कई प्रणालियां एक ही स्थान पर सह-अस्तित्व में आती है.
Amidst the #Cyclone's looming threat over #Gujarat, a family seeking shelter in #Jakhau has named their newborn girl '#Biparjoy'. #CycloneBiparjoy
— The Weather Channel India (@weatherindia) June 15, 2023
Read: https://t.co/1RDnUa7V9r
📸: BCCL pic.twitter.com/x4803gZ7pW
इसे भी पढ़ें:
Chandrayaan-3: 12 से 19 जुलाई के बीच लॉन्च होगा चंद्रयान-3, जानें क्या नया है इस मिशन में
NASA ने शेयर की अंतरिक्ष में उगाए गए खूबसूरत फूल की तस्वीर, जानें कैसे हुआ संभव?
पृथ्वी के कोर के पास मिली एवरेस्ट से भी ऊंची पर्वत श्रृंखला, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation