प्रतिष्ठित वैश्विक पत्रिका फोर्ब्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 'सरकार पर भरोसा' की वैश्विक सूची में भारत पहले स्थान पर है. यह रिपोर्ट हाल ही में प्रकाशित हुई है. इस सूची में केवल 15 देशों को शामिल किया गया है.
मुख्य बिंदु:
• प्रतिष्ठित वैश्विक पत्रिका फोर्ब्स में इसी भरोसे को लेकर एक रिपोर्ट छपी है जिससे यह पता चलता है कि भारतीय अपनी सरकार पर कितना भरोसा करते हैं.
• फोर्ब्स मैगजीन में छपे ओईसीडी के सर्वे के मुताबिक विश्व में सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत भारतीय अपनी सरकार और उसकी नीतियों पर भरोसा करते हैं.
• गवर्नमेंट एट ग्लांस 2017 की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षो में अलग-अलग देशों की सरकारों में जनता का भरोसा बदलता रहा है.
• इस सूची में कुल 15 देशों को जगह दी गई है. हालांकि ग्रीस सबसे कम 13 प्रतिशत के साथ नीचे है वहीं भारत 75 प्रतिशत के साथ ऊपर है.
• भारत के बाद कनाडा, तुर्की और रूस का नाम है. यह सभी आंकड़े 2016 के हैं.
• यूके की 41 प्रतिशत जनता को अपनी सरकार पर भरोसा था वहीं रूस और तुर्की के 58 प्रतिशत लोगों ने अपनी सरकार पर भरोसा जताया. हालांकि इन सब में 73 प्रतिशत भरातीयों के भरोसे के साथ भारत सबसे ऊपर है.
• अमेरिका इस सूची में 10वें नंबर पर है. यहां केवल 30 फीसदी लोगों को अपनी सरकार पर भरोसा है.
• सर्वे के मुताबिक ग्रीस में यूरोप के माइग्रेशन क्राइसिस, एक से ज्यादा चुनाव और बैंकों के बंद होने के चलते केवल 13 प्रतिशत लोग सरकार पर भरोसा करते हैं. वहीं घोटालों और राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हैकिंग की खबरों के चलते लगभग 30 प्रतिशत लोगों को अमेरिकी सरकार पर भरोसा हुआ.
देश के विकास से संबंधित कोई बात हो तो सबसे जरूरी होता है देश के नागरिकों द्वारा अपनी सरकार पर भरोसा करना. क्योंकि कोई भी फैसला, चाहे वो किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो उसे तब तक धरातल पर नहीं लाया जा सकता जब तक सरकार पर देश के नागरिकों का भरोसा ना हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation