भारत में Mpox का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है, भारत लौटा एक युवा हाल ही में एक ऐसे देश से वापस आया है जहां Mpox का प्रसार हो रहा है. व्यक्ति को संदिग्ध Mpox मरीज के रूप में चिन्हित किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (8 सितंबर, 2024) को यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने मरीज या स्थान से संबंधित विशेष जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बताया है कि मरीज को एक विशेष अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी स्थिति स्थिर है. मरीज से सैंपल लिए गए हैं ताकि यह पुष्टि की जा सके कि उसे Mpox हुआ है या नहीं.
यह भी देखें:
Haryana Congress Candidates List: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 02 सितंबर से 08 सितंबर 2024
स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, “मरीज के सैंपल की जांच चल रही है ताकि Mpox वायरस की पुष्टि हो सके. साथ ही, संपर्क में आए लोगों की पहचान और उनकी निगरानी के लिए भी प्रक्रिया जारी है ताकि देश के भीतर इसके प्रसार का आंकलन किया जा सके.
स्वास्थ्य मंत्रालय रख रहा नजर:
इस मामले को पहले से तय प्रोटोकॉल के अनुसार प्रबंधित किया जा रहा है, और संपर्कों की ट्रेसिंग जारी है ताकि संभावित स्रोतों की पहचान और देश में इसके प्रभाव का आकलन किया जा सके. यह प्रयास विकास राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा पहले किए गए जोखिम मूल्यांकन के अनुरूप है.
मंत्रालय ने कहा कि देश ऐसे यात्रा-संबंधित मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और संभावित जोखिमों को प्रबंधित करने के लिए ठोस उपाय पहले से ही लागू हैं.
Mpox क्या है?
Mpox एक संक्रामक बीमारी है, जिससे दर्दनाक रैशेज, सूजी हुई लसिका ग्रंथियां (लिम्फ नोड्स), बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द और थकान हो सकती है. ज्यादातर लोग पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं। Mpox का कारण मंकीपॉक्स वायरस (MPXV) है, जो Poxviridae फैमिली के Orthopoxvirus जीनस का एक डबल-स्ट्रैंडेड DNA वायरस है. बता दें कि इसमें वेरियोला, काउपॉक्स, वैक्सीनिया जैसे अन्य वायरस भी शामिल होते हैं.
कैसे फैलता है Mpox:
Mpox आमतौर पर व्यक्ति से व्यक्ति में निकट संपर्क से फैलता है, जिसमें घर के सदस्य शामिल होते हैं. निकट संपर्क में त्वचा से त्वचा (जैसे छूना या यौन संपर्क), मुंह से मुंह या मुंह से त्वचा संपर्क शामिल होता है. इसके अलावा, किसी संक्रमित व्यक्ति के करीब बातचीत या श्वसन से निकलने वाले कणों के संपर्क में आने से भी संक्रमण हो सकता है.
Mpox के लक्षण:
- त्वचा पर रैशेज
- बुखार
- गले में खराश
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- पीठ में दर्द
- थकान
- सूजी हुई लिम्फ नोड्स आदि
यह भी देखें:
Ind vs Ban: ऋषभ पंत और राहुल के साथ टीम में किसे मिला मौका, कौन हुआ बाहर, देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation