Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से सर्वोच्च न्यायालय का नया ध्वज और प्रतीक चिन्ह, पेरिस पैरालंपिक 2024, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024, TIME मैगज़ीन की "Most Influential People in AI 2024 आदि शामिल हैं.
1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय को मिला नया ध्वज व प्रतीक चिन्ह, सामने आई तस्वीर
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो दिवसीय राष्ट्रीय जिला न्यायपालिका सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान सर्वोच्च न्यायालय का नया ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया. यह नया प्रतीक चिन्ह सर्वोच्च न्यायालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण समय पर प्रस्तुत किया गया है, जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के न्यायिक प्रहरी के रूप में न्यायालय की स्थायी विरासत का प्रतीक है.
2. Paris Paralympics 2024 India Medals list: किन भारतीयों ने जीते पदक, पढ़ें सबके नाम
पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों का शानदार आगाज हो गया है, इस बार के पैरालंपिक खेलों को दुनिया भर में जोश और उत्साह देखा जा रहा है, और भारत भी अपने पैरा-एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. इन खेलों का आयोजन पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक हो रहा है. भारत का प्रतिनिधित्व इस बार पेरिस इवेंट में 84 पैरा-एथलीट्स कर रहे है जो किसी भी पैरालंपिक में सर्वाधिक है, जिनमें 32 महिलाएं शामिल हैं. भारत इस बार 12 इवेंट्स में प्रतिस्पर्धा करेगा, जो इस संस्करण के 22 खेलों में से हैं.
3. Paralympics Games Paris 2024: वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ विशेष क्लब में शामिल हुए सुमित
Sumit Antil: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो एफ64 फाइनल इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 70.59 मीटर की अविश्वसनीय थ्रो के साथ टोक्यो पैरालंपिक (68.55 मीटर) में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपना मेडल बरक़रार भी रख लिया.
4. TIME मैगज़ीन की "Most Influential People in AI 2024 में किन भारतीयों को मिली जगह? देखें यहां
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को TIME मैगज़ीन की "Most Influential People in AI 2024" की सूची में स्थान मिला है. भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है, और भारत की इस यात्रा में वैष्णव के नेतृत्व में बड़े कदम उठाये गए है. बता दें कि भारत में अभी तक AI के लिए बाध्यकारी कानून नहीं बनाए हैं. भारत ने हाल ही में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अध्यक्षता की है.
5. नजदीक है आधार अपडेट की अंतिम तारीख, फ्री में अपडेट करने का तरीका जानें
आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है, यदि आपका आधार कार्ड 10 पहले का बना हुआ है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पहले ही पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की बात कही थी. बता दें कि आधार कार्ड जो 10 साल से पहले जारी किए गए थे और कभी अपडेट नहीं हुए, उन्हें पुन: वैलिड कराने के लिए पहचान और पते के प्रमाण दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होगी.
6. Haryana BJP Candidate List 2024: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जबकि नौ मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो वर्तमान में करनाल विधानसभा सीट से विधायक हैं, अब लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए हुई भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 29 अगस्त को की, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा और अंतिम मुहर लगी.
7. Haryana Congress Candidates List: 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपने 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने मशहूर पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, जो पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही टिकट पाने में सफल रहीं. बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने 06 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है.
8. 'सर' जडेजा ने BJP के साथ किया राजनीतिक डेब्यू, पत्नी रिवाबा का क्या था रिएक्शन
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. BJP विधायक और उनकी पत्नी, रिवाबा जडेजा ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. रिवाबा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें रवींद्र जडेजा नए सदस्य के रूप में BJP का सदस्यता कार्ड थामे हुए नजर आ रहे हैं. रिवाबा ने 2019 में BJP जॉइन की थी और 2022 में जामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.
9. दृष्टिबाधित कपिल ने अपने जूडो दाव से भारत को दिलाया कांस्य, पढ़ें संघर्ष से चमक तक की कहानी
पैरा-एथलीट कपिल परमार ने इस शिक्षक दिवस अपने गुरु (कोच) सहित पूरे भारत को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए जूडो में पैरालंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए. 24 वर्षीय भारतीय जूडोका ने J1 क्लास इवेंट में चैंप-डे-मार्स एरिना में कांस्य पदक मैच 10-0 से जीता. कांस्य पदक मैच में कपिल ने ब्राजील के एलील्टन डी ओलिवेरा को मैट पर मात दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दृष्टिबाधित एथलीटों को J1 श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. वे सामान्य दृष्टि वाले किसी व्यक्ति की तुलना में बहुत कम देखने में सक्षम होते हैं.
10. उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें नई लिस्ट
देश में किसी स्थान/ स्टेशन/ संस्था का नाम बदले जाने की प्रथा कोई नई नहीं है, ऐसा ही कुछ यूपी में भी देखने को मिला है. बता दें कि यूपी की सरकार ने अपने अब तक कई स्थानों के नाम बदले है. अब अमेठी जिले के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए है. हालांकि, यह फैसला यूपी सरकार ने नहीं बल्कि रेल मंत्रालय की ओर से लिया गया है. बता दें कि निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation