हाई लाइट्स:
- जडेजा ने 2 सितंबर को बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान किया था नामांकन.
- जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर सीट से बीजेपी विधायक हैं.
- रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रीवाबा ने शेयर की बीजेपी सदस्यता की तस्वीरें
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. BJP विधायक और उनकी पत्नी, रिवाबा जडेजा ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. रिवाबा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें रवींद्र जडेजा नए सदस्य के रूप में BJP का सदस्यता कार्ड थामे हुए नजर आ रहे हैं.
रिवाबा ने 2019 में BJP जॉइन की थी और 2022 में जमनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करशनभाई करमूर को हराकर जीत हासिल की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी प्रचार के दौरान रवींद्र जडेजा भी अपनी पत्नी के समर्थन में प्रचार करते हुए नजर आए थे.
यह भी देखें: Haryana BJP Candidate List 2024: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
BJP ने चलाया है सदस्यता अभियान:
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हाल ही में पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने 2 सितंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण किया था.
क्रिकेट और पॉलिटिक्स दोनों:
रिवाबा जडेजा के बाद अब उनके पति और क्रिकेट के 'सर' रवींद्र जडेजा ने भी राजनीति में कदम रख लिया है. रवींद्र जडेजा ने हाल ही में T20I से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
35 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने भारत की ऐतिहासिक T20 विश्व कप 2024 जीत के बाद T20I से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इस बीच, रिवाबा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैंने अपने घर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. कल BJP ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जो शहर और जिला स्तर पर BJP द्वारा चलाई गई सदस्यता अभियान का हिस्सा थी."
🪷 #SadasyataAbhiyaan2024 pic.twitter.com/he0QhsimNK
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) September 2, 2024
यह भी देखें: Paris Paralympics 2024 India Medals list: किन भारतीयों ने जीते पदक, पढ़ें सबके नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation