Haryana BJP Candidate List 2024: सभी 90 बीजेपी उम्मीदवारों के नाम और नतीजे यहां देखें

Haryana BJP Candidate List 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जबकि कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिला है. मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी को लाडवा से मैदान में उतारा गया है. साथ ही, अंबाला से अनिल विज और तोशाम से श्रुति चौधरी को भी उम्मीदवार बनाया गया है. बादली से हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश धनखड़ मैदान में है. चुनाव 5 अक्टूबर को कराये जा रहे है, और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे. बता दें कि 10 साल में यह चौथा मौका है जब सीएम सैनी की सीट बदली गयी है.

Oct 8, 2024, 16:09 IST
Haryana BJP Candidate List 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.
Haryana BJP Candidate List 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.

Haryana BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं. कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो वर्तमान में करनाल विधानसभा सीट से विधायक हैं, अब लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज घोषित किये जा रहे है. शुरूआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं जम्मू और कश्मीर में जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKN) आगे चल रही है.

Haryana Election Winners List 2024: सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार कौन है?

उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए हुई भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 29 अगस्त को की, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा और अंतिम मुहर लगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे और परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी देखें:

Haryana, J&K Election Result: गिनती शुरू, हरियाणा में BJP आगे, हर एक सीट का रुझान और परिणाम यहां देखें

Haryana Election 2024: कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार और किस पार्टी से लड़ रहे चुनाव? जानें

Haryana Congress Candidates List: कांग्रेस 89 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 1 सीट CPM को, यहां देखें सभी के नाम

सभी बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए है, जिसे आप यहां टेबल में देख सकते है-  

नहीं।

निर्वाचन क्षेत्र

उम्मीदवार का नाम

1

लाडवा

नायब सिंह सैनी

2

करनाल

जगमोहन आनंद

3

बादली

ओम प्रकाश धनखड़

4

अंबाला कैंट

अनिल विज

5

टोहाना

देवेन्द्र सिंह बबली

6

बेरी

संजय कबलाना

7

तोशाम

श्रुति चौधरी

8

अटेली

आरती सिंह राव

9

आदमपुर

भव्या बिश्नोई

10

नारनौंद

कैप्टन अभिमन्यु

11

रतिया (एससी)

सुनीता दुग्गल

12

इसराना (एससी)

कृष्ण लाल पंवार

१३

कालका

शक्ति रानी शर्मा

14

पंचकुला

ज्ञान चंद गुप्ता

15

अंबाला शहर

असीम गोयल

16

गढ़ी सांपला-किलोई

मंजू हुड्डा

17

फरीदाबाद

विपुल गोयल

18

गोहाना

अरविंद शर्मा

19

बरवाला

रणबीर गंगवा

20

सफीदों

राम कुमार गौतम

21

शाहाबाद-एससी

सुभाष कलसाना

22

पेहोवा

जय भगवान शर्मा

23

समालखा

मनमोहन भड़ाना

24

खरखौदा-एस.सी.

पवन खरखौदा

25

सोनीपत

निखिल मदान

26

उचाना कलां

देवेन्द्र अत्री

27

रनिया

शीशपाल काम्बोज

28

कोसली

अनिल दहिना

29

गुडगाँव

मुकेश शर्मा

30

सोहना

तेजपाल तंवर

३१

पलवल

गौरव गौतम

32

चरखी दादरी

सुनील सांगवान

33

जगाधरी

कंवर पाल गुर्जर

34

नूह

संजय सिंह

35

राय

कृष्णा गहलावत

36

गनौर

देवेन्द्र कौशिक

37

पटौदी (एससी)

बिमला चौधरी

38

हथीन

मनोज रावत

39

होडल

हरिंदर सिंह रामरतन

40

जुलाना

कैप्टन योगेश बैरागी

41

ऐलनाबाद

अमीर चंद मेहता

42

नरवाना

कृष्ण कुमार बेदी

43

रोहतक

मनीष ग्रोवर

44

नारनौल

ओम प्रकाश यादव

45

नारायणगढ़

पवन सैनी

46

पुंडरी

सतपाल जाम्बा

47

असंध

योगेन्द्र राणा

48

बड़ौदा

प्रदीप सांगवान

49

डबवाली

सरदार बलदेव सिंह

50

फिरोजपुर झिरका

नसीम अहमद

51

पुन्हाना

ऐज़ाज़ ख़ान

52

तिगांव

राजेश नगर

53

पृथला

टेक चंद शर्मा

54

बल्लभगढ़

मूलचंद शर्मा

55

बादशाहपुर

राव नरबीर सिंह

56

महेंद्रगढ़

रामबिलास शर्मा

57

एनआईटी फरीदाबाद

 सतीश फागना

58

सिरसा

 रोहताश जांगड़ा

59

बावल (एससी)

कृष्ण कुमार

60

बड़खल

धनेश अदलखा

61

मुलाना

संतोष सरवन

62

साढौरा

बलवंत सिंह

63

इन्द्री

राम कुमार कश्यप

64

घरौंदा

हरविंदर कल्याण

65

पानीपत ग्रामीण

महिपाल ढांडा

66

पानीपत शहर

प्रमोद कुमार विज

67

कालांवाली

राजिंदरदेशु जोधा

68

हांसी

विनोद भयाना

69

झरझर

कप्तान बिरधाना

70

लोहारू

जे.पी. दलाल

71

बहादुरगढ़

दिनेश कौशिक

72

बधरा

उम्मेद पातुवास

73

हिसार

कमल गुप्ता

74

भिवानी

घनश्याम सराफ

75

बवानी खेड़ा (एससी)

कपूर वाल्मीकि

76

कालानौर

रेणु डाबला

77

मेहम

दीपक हुड्डा

78

नलवा

रणधीर पनिहार

79

नांगल चौधरी

अभे सिंह यादव

80

पुनाहाना

ऐज़ाज़ ख़ान

81

नीलोखेड़ी (एससी)

भगवान दास कबीरपंथी

82

कैथल

लीला राम गुर्जर

83

कलायत

कमलेश ढांडा

84

थानेसर

सुभाष सुधा

85

गुहला

कुलवंत बाजीगर

86

यमुनानगर

घनश्याम दास अरोड़ा

87

फतेहाबाद

दुदा राम बिश्नोई

88

जींद

कृष्ण लाल मिड्ढा

89

रेवाड़ी

लक्ष्मण सिंह यादव

90

रादौर

श्याम सिंह राणा

भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आई सामने:

भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. सूची में दो मुस्लिम उम्मीदवार फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुनहाना से ऐजाज खान शामिल हैं. बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को कांग्रेस की ओलंपियन उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ खड़ा किया है.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि BJP की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से टिकट दिया गया है, पार्टी की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

BJP के अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में रतिया से पूर्व BJP सांसद सुनीता दुग्गल, आदमपुर से पूर्व लोकसभा सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्या बिश्नोई, और अटेली से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह को टिकट दिया गया है.

Haryana Elections 2024 विनेश vs बैरागी:

बीजेपी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओलंपियन उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: Haryana Chunav Julana Seat: विनेश के सामने ‘वैरागी’ चुनौती, जुलाना सीट कब किसने जीती, देखें यहां

बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट:

भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल है, जिसे आप यहां देख सकते है-

क्रम संख्या

उम्मीदवार का नाम 

निर्वाचन क्षेत्र

1

श्री पवन सैनी

नारायण गढ़

2

श्री जय भगवान शर्मा

पेहोवा

3

श्री सतपाल जांबा

पुण्डरी

4

श्री योगेंद्र राणा

असंध

5

श्री देवेंद्र कौशिक

गन्नोर

6

श्रीमती  कृष्णा गहलावत

राई

7

श्री प्रदीप सांगवान

बरौदा

8

कप्तान योगेश बैरागी

जुलाना

9

श्री कृष्ण कुमार बेदी

नरवाना (एससी)

10

सरदार बलदेव सिंह मंगियाना

डबवाली

11

श्री अमीर चंद मेहता

ऐलनाबाद

12

श्री मनीष ग्रोवर

रोहतक

13

श्री ओम प्रकाश यादव

नारनौल

14

डॉ. कृष्ण कुमार

बावल (एससी)

15

श्रीमती बिमला चौधरी

पटौदी (एससी)

16

श्री संजय सिंह

नूह

17

श्री नसीम अहमद

फेरोज़पुर झिरका

18

श्री अयाज खान

पुन्हाना 

19

श्री मनोज रावत

हथिन

20

श्री हरिंदर सिंह रामरतन

होडल (SC)

21

श्री धनेश अदलखा

बदखल

बदली गयी सीएम सैनी की सीट:

बता दें कि 10 साल में यह चौथा मौका है जब सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बदली गयी है. वर्तमान में वह करनाल विधानसभा सीट से विधायक हैं, लेकिन अब लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस बार 8 मंत्रियो के टिकट के बरक़रार रखा गया है साथ ही 25 नए चेहरों को भी मौका दिया गया है.

इस लिस्ट में 8 महिलाएं भी शामिल है. बाकी लिस्ट आगे आने वाले समय में जारी की जाएगी. भाजपा का लक्ष्य 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी जीत हासिल करने का है.

यह भी देखें:

PM E-Drive Scheme: पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत किन गाड़ियों को मिलेगी सब्सिडी, यहां देखें पूरी लिस्ट

राधा स्वामी सत्संग ब्यास: कौन हैं जसदीप सिंह गिल? केमिकल इंजीनियर से धार्मिक गुरु बनने तक की कहानी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 पहली बीजेपी लिस्ट:

Haryana BJP List: यहाँ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के BJP उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते है-

क्रमांक

विधानसभा क्षेत्र

उम्मीदवार का नाम

1

लाडवा (Ladwa)

श्री नायब सिंह सैनी (Shri Nayab Singh Saini)

2

कालका (Kalka)

श्रीमती शक्ति रानी शर्मा (Smt. Shakti Rani Sharma)

3

पंचकुला (Panchkula)

श्री ज्ञान चंद गुप्ता (Shri Gian Chand Gupta)

4

अंबाला कैंट (Ambala Cantt.)

श्री अनिल विज (Shri Anil Vij)

5

अंबाला शहर (Ambala City)

श्री असीम गोयल (Shri Aseem Goel)

6

मुलाना (अजा) (Mulana - SC)

श्रीमती संतोष सरवान (Smt. Santosh Sarwan)

7

सदौरा (अजा) (Sadhaura - SC)

श्री बलवंत सिंह (Shri Balwant Singh)

8

जगाधरी (Jagadhri)

श्री कंवर पाल गुर्जर (Shri Kanwar Pal Gurjar)

9

यमुनानगर (Yamunanagar)

श्री घनश्याम दास अरोड़ा (Shri Ghanshyam Dass Arora)

10

रादौर (Radaur)

श्री श्याम सिंह राणा (Shri Shyam Singh Rana)

11

शाहबाद (अजा) (Shahbad - SC)

श्री सुभाष कलसाना (Shri Subhash Kalsana)

12

थानेसर (Thanesar)

श्री सुभाष सुधा (Shri Subhash Sudha)

13

पेहोवा (Pehowa)

श्री जय भगवान शर्मा  (डी. डी शर्मा)

14

गुहला (अजा) (Guhla - SC)

श्री कुलवंत बाजीगर (Shri Kulwant Bazigar)

15

कलायत (Kalayat)

श्रीमती कमलेश ढांडा (Smt. Kamlesh Dhanda)

16

कैथल (Kaithal)

श्री लीला राम गुर्जर (Shri Leela Ram Gurjar)

17

नीलोखेड़ी (अजा) (Nilokheri - SC)

श्री भगवान दास कबीरपंथी (Shri Bhagwan Dass Kabirpanthi)

18

इंद्री (Indri)

श्री राम कुमार कश्यप (Shri Ram Kumar Kashyap)

19

करनाल (Karnal)

श्री जगमोहन आनंद (Shri Jagmohan Anand)

20

घरौंदा (Gharaunda)

श्री हरविंदर कल्याण (Shri Harvinder Kalyan)

21

पानीपत ग्रामीण (Panipat Rural)

श्री महिपाल ढांडा (Shri Mahipal Dhanda)

22

पानीपत शहर (Panipat City)

श्री प्रमोद कुमार विज (Shri Pramod Kumar Vij)

23

इसराना (अजा) (Israna - SC)

श्री कृष्ण लाल पंवार (Shri Krishan Lal Panwar)

24

समालखा (Samalkha)

श्री मनमोहन भादाना (Shri Manmohan Bhadana)

25

खरखौदा (अजा) (Kharkhauda - SC)

श्री पवन खरखौदा (Shri Pawan Kharkhauda)

26

सोनीपत (Sonipat)

श्री निखिल मदान (Shri Nikhil Madan)

27

गोहाना (Gohana)

डॉ. अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma)

28

सफीदों (Safidon)

श्री राम कुमार गौतम (Shri Ram Kumar Gautam)

29

जींद (Jind)

डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा (Dr. Krishan Lal Middha)

30

उचाना कलां (Uchana Kalan)

श्री देवेंद्र अत्री (Shri Devender Attri)

31

टोहाना (Tohana)

श्री देवेंद्र सिंह बबली (Shri Devender Singh Babli)

32

फतेहाबाद (Fatehabad)

श्री डूडा राम बिश्नोई (Shri Duda Ram Bishnoi)

33

रतिया (अजा) (Ratia - SC)

श्रीमती सुनीता दुग्गल (Smt. Sunita Duggal)

34

कलांवली (अजा) (Kalanwali - SC)

श्री राजेंद्र देशूजोधा (Shri Rajinder Deshujodha)

35

रानिया (Rania)

श्री शिशपाल कंबोज (Shri Shishpal Kamboj)

36

आदमपुर (Adampur)

श्री भव्या बिश्नोई (Shri Bhavya Bishnoi)

37

उकलाना (अजा) (Uklana - SC)

श्री अनुप धानक (Shri Anoop Dhanak)

38

नारनौंद (Narnaund)

कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu)

39

हांसी (Hansi)

श्री विनोद भयाना (Shri Vinod Bhayana)

40

बरवाला (Barwala)

श्री रणबीर गंगवा (Shri Ranbir Gangwa)

41

हिसार (Hisar)

डॉ. कमल गुप्ता (Dr. Kamal Gupta)

42

नलवा (Nalwa)

श्री रणधीर पंनिहार (Shri Randhir Panihar)

43

लोहारी (Loharu)

श्री जेपी दलाल (Shri JP Dalal)

44

बदरा (Badhra)

श्री उमेद पातोवास (Shri Umed Patuwas)

45

दादरी (Dadri)

श्री सुनील सांवराण (Shri Sunil Sangwan)

46

भिवानी (Bhiwani)

श्री घनश्याम साराफ (Shri Ghanshyam Saraf)

47

तोशाम (Tosham)

श्रीमती श्रुति चौधरी (Smt. Shruti Choudhry)

48

बावानीखेड़ा (Bawani Khera - SC)

श्री कपूर वाल्मीकि (Shri Kapur Valmiki)

49

मेहम (Meham)

श्री दीपक हुड्डा (Shri Deepak Hooda)

50

गढ़ी सांपला-किलोई (Garhi Sampla-Kiloi)

श्रीमती मंजू हुड्डा (Smt. Manju Hooda)

51

कलानौर (अजा) (Kalanaur - SC)

श्रीमती रेनू डबल (Smt. Renu Dabla)

52

बहादुरगढ़ (Bahadurgarh)

श्री दिनेश काउशिक (Shri Dinesh Kaushik)

53

बदली (Badli)

श्री ओम प्रकाश धानक (Shri Om Prakash Dhankar)

54

झज्जर (अजा) (Jhajjar - SC)

श्री कापतान बिर्धाना (Shri Kaptan Birdhana)

55

बेरी (Beri)

श्री संजय कबलाना (Shri Sanjay Kablana)

56

अटेली (Ateli)

श्रीमती आरती सिंह (Smt. Arti Singh)

57

नंगल चौधरी (Nangal Chaudhry)

डॉ. अभय सिंह यादव (Dr. Abhe Singh Yadav)

58

कोसली (Kosli)

श्री अनिल दहिया (Shri Anil Dahina)

59

रेवाड़ी (Rewari)

श्री लक्ष्मण सिंह यादव (Shri Lakshman Singh Yadav)

60

बादशाहपुर (Badshahpur)

श्री राव नरबीर सिंह (Shri Rao Narbir Singh)

61

गुरुग्राम (Gurgaon)

श्री मुकेश शर्मा (Shri Mukesh Sharma)

62

सोहना (Sohna)

श्री तेजपाल तंवर (Shri Tejpal

63 पलवल

श्री गौरव गौतम

64 पृथला श्री टेक चन्द्र शर्मा
65 बल्लभगढ़ श्री मूल चन्द्र शर्मा
66 फरीदाबाद श्री विपुल गोयल
67 तिगांव श्री राजेश नागर
Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News