आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है, यदि आपका आधार कार्ड 10 पहले का बना हुआ है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पहले ही पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की बात कही थी.
बता दें कि आधार कार्ड जो 10 साल से पहले जारी किए गए थे और कभी अपडेट नहीं हुए, उन्हें पुन: वैलिड कराने के लिए पहचान और पते के प्रमाण दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होगी.
यह भी देखें: Paris Paralympics 2024 India Medals list: किन भारतीयों ने जीते मेडल,पढ़ें सबके नाम
मुफ्त में अपडेट की समयसीमा नजदीक:
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार विवरण मुफ्त में अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर तय की है. इस तारीख के बाद UIDAI किसी भी अपडेट के लिए ₹50 का चार्ज लेगा.
क्यों जरुरी है अपडेट:
आधार प्रमाणीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें आधार नंबर के साथ जनसांख्यिकीय या बायोमेट्रिक जानकारी UIDAI के केंद्रीय पहचान डेटा भंडार (CIDR) को सत्यापन के लिए जरुरी है. बता दें कि UIDAI आपके द्वारा प्रस्तुत विवरण की सही जानकारी का अपने रिकॉर्ड के आधार पर सत्यापन करता है.
क्या ऑनलाइन कर सकते है अपडेट:
आधार कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन ही अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए UIDAI ने myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर एक पोर्टल उपलब्ध कराया है, जहाँ से आप अपने आधार की पहचान और पते के विवरण को आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
हालाँकि, कुछ मामलों में, जैसे बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन) या मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ सकता है. लेकिन पहचान और पते के दस्तावेज़ों का अपडेट ऑनलाइन ही किया जा सकता है.
ऑनलाइन आधार अपडेट की प्रक्रिया:
ऑनलाइन आधार अपडेट करने के पूरे स्टेप नीचे दिए गए है, जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है-
स्टेप-1 सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं. वहां अपना आधार नंबर डालें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP से लॉगिन करें.
स्टेप-2 लॉगिन के बाद, अपने प्रोफाइल में दी गई पहचान और पते की जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करें.
स्टेप-3 यदि सभी जानकारी सही लगती है, तो 'I verify that the above details are correct' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप-4 इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेनू से वह डॉक्यूमेंट चुनें, जिन्हें आप पहचान और पते के प्रमाण के रूप में जमा करना चाहते हैं.
स्टेप-5 चुने हुए दस्तावेज़ों को अपलोड करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि फाइल का आकार 2 MB से कम हो और वह JPEG, PNG, या PDF फॉर्मेट में हो.
स्टेप-6 अंत में, अपने आधार विवरण को अपडेट करने के लिए सभी जानकारी की समीक्षा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
यह भी देखें:
उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें नई लिस्ट
Always keep your Aadhaar Updated!
— Aadhaar (@UIDAI) September 9, 2024
You may now upload #ProofofIdentity (POI) & #ProofofAddress (POA) documents online at https://t.co/CbzsDICs10 ‘FREE OF COST’ till 14th September 2024. pic.twitter.com/PWPwymhfso
Comments
All Comments (0)
Join the conversation