Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयायों में जोरों से लगी हुई है, सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि की अभी कुछ उम्मीदवारों के नाम अभी भी सामने आने बाकी है. ऐसे में कुछ सीट ऐसी भी है जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. इसी में से एक सीट जुलाना विधानसभा है जहां से रेसलर विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट चुनाव मैदान में है.
Haryana Assembly Election 2024 बता दें कि भाजपा ने इस चुनाव में युवा व नए चेहरों को मौका दिया है. भाजपा ने जुलाना सीट से युवा व नया चेहरा कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है. इस सीट का मुकाबला देखना दिलचस्प होगा. यहां हम इसी सीट की चर्चा करने जा रहे है.
यह भी देखें:
Haryana BJP Candidate List 2024: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
Haryana Elections AAP Candidates List: ‘आप’ उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
जुलाना विधानसभा सीट के मुख्य उम्मीदवार:
जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जहां विनेश को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी में युवा कैप्टन योगेश बैरागी को मौका दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अमरजीत ढांडा को टिकट दिया है.
Vinesh vs Bairagi: विनेश के सामने वैरागी चुनौती:
रिसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के बाद राजनीति में कदम रखा है, अपने फाइनल मैच से बाहर होने के बाद वह काफी चर्चा में आ गयी थी. बीजेपी ने विनेश को चुनौती देने के लिए कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है. बात दें कि जुलाना सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Haryana polls जुलाना विधानसभा चुनाव 2024:
जुलाना सीट के उम्मीदवारों की डिटेल्स यहां नीचे दी गयी है-
पार्टी | उम्मीदवार |
कांग्रेस | विनेश फोगाट |
बीजेपी | कैप्टन योगेश बैरागी |
जेजेपी | अमरजीत धंडा |
INLD | |
AAP | कविता दलाल |
कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी?
कैप्टन योगेश बैरागी बीजेपी के एक युवा चेहरे है, योगेश के फेसबुक अकाउंट के अनुसार, भाजपा की युवा शाखा के राज्य उपाध्यक्ष और पार्टी के हरियाणा खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक के रूप में कार्यरत हैं. 35 वर्षीय योगेश स्नातक की पढ़ाई की है.
मूलतः सफीदों विधानसभा क्षेत्र के पाजू कलां गांव के योगेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में मजबूत पकड़ बना कर रखते है. वहीं योगेश को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी का करीबी माना जाता है. कैप्टन योगेश बैरागी ने डेढ़ साल पहले राजनीति में कदम रखा था.
नाम : कैप्टन योगेश बैरागी
विधानसभा क्षेत्र : जुलाना सीट
पार्टी : भारतीय जनता पार्टी
शिक्षा : स्नातक
आयु : 35 वर्ष
जुलाना विधानसभा सीट का क्या है इतिहास:
जुलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा की 90 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जननायक जनता पार्टी (JJP) के अमरजीत ढांडा को जीत मिली थी. जननायक जनता पार्टी ने एक बार फिर से अमरजीत को टिकट दिया है.
यह भी देखें:
Cyber Commandos: सरकार करने जा रही 5000 ‘साइबर कमांडो’ की तैनाती, कैसे हो सकते है इसमें शामिल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation