केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को TIME मैगज़ीन की "Most Influential People in AI 2024" की सूची में स्थान मिला है. भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है, और भारत की इस यात्रा में वैष्णव के नेतृत्व में बड़े कदम उठाये गए है. बता दें कि भारत में अभी तक AI के लिए बाध्यकारी कानून नहीं बनाए हैं. भारत ने हाल ही में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अध्यक्षता की है.
जुलाई में भारत ने ग्लोबल IndiaAI समिट की मेज़बानी की थी, जिसमें 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ OpenAI और Microsoft जैसी कंपनियों के टॉप बॉस और 2,000 से अधिक AI विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था. भारत की AI पहलों को "IndiaAI" पहल के माध्यम से संचालित किया जा रहा है जिसमें अश्विनी वैष्णव का अहम योगदान है.
यह भी देखें:
Haryana BJP Candidate List 2024: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
अनिल कपूर को भी मिला स्थान:
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अतिरिक्त इस लिस्ट में अभिनेता अनिल कपूर भी शामिल है. यह TIME मैगज़ीन की दूसरी वार्षिक TIME 100 AI सूची है, जिसमें AI के क्षेत्र में दुनिया भर के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों को स्थान दिया गया है.
इस लिस्ट में कई टेक दिग्गज है शामिल:
इस लिस्ट में दो भारतीयों के साथ दुनिया के कई टेक दिग्गजों को स्थान दिया गया है. इस लिस्ट में स्कारलेट जोहानसन, मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई और सत्या नडेला जैसे दिग्गज शामिल है. कपूर को यह सम्मान 2023 में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उनके नाम, आवाज़, छवि या किसी भी व्यक्तिगत विशेषता के बिना अनुमति के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद मिला.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर अगली बार "War 2" में नज़र आएंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी.
अश्विनी वैष्णव का अहम योगदान:
भारत में एआई को आगे बढ़ाने में अश्विनी वैष्णव ने बहुत बड़ा योगदान दिया है, साथ ही उन्होंने कई चुनौतियों का सामना भी किया. बता दें कि टाइम के अनुसार, एआई क्षेत्र में अग्रणी बनने की राह में भारत को जिन बाधाओं का सामना करना पड़ता है, उनमें इलेक्ट्रॉनिक घटकों पर उच्च आयात शुल्क, प्रतिभा और संसाधनों के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा और तेजी से उन्नत बुनियादी ढांचे की जटिलता भी शामिल है.
TIME मैगज़ीन फुल लिस्ट यहां देखें:
यहां आप टाइम मैगज़ीन की ऑफिसियल वेब साइट पर TIME मैगज़ीन की 'Most Influential People in AI 2024' की पूरी लिस्ट देख सकते है-
See the complete 2024 TIME100 AI list
यह भी देखें:
TIME's new cover: The 100 most influential people in AI https://t.co/P81KOzsSlC pic.twitter.com/mjUT1UUx26
— TIME (@TIME) September 5, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation