Military strengths of Russia and Ukraine: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का घोषणा कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति के घोषणा के ठीक बाद यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी राजधानी पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया है. रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
रूस द्वारा जंग के घोषणा के बाद अब बहुत आशंका है, कि ये लड़ाई अब विश्वयुद्ध में बदल सकती है. यदि ताकत, क्षेत्रफल और सेना की बात करें तो रूस अपने इस पड़ोसी देश से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है. रूस की सेना की तस्वीर पिछले 15 सालों में बदल चुकी है. रूस की सेना आधुनिक हो चुकी है.
जानें दोनों देशों की सैन्य शक्ति के बारे में
रूस के पास विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है. रूस सैन्य खर्च के मामले में विश्व के टॉप-5 देशों में है. रूस ने साल 2020 में रक्षा पर 61.7 अरब डॉलर खर्च किए थे. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, यूक्रेन ने अपनी सेना पर 5.9 अरब डॉलर का खर्च किया था. अर्थात्, रूस की तुलना में यूक्रेन ने रक्षा पर 10 गुना कम खर्च किया.
ग्लोबल फायर पॉवर के अनुसार, रूस के पास तीस लाख से ज्यादा जवान हैं, जिनमें से दस लाख सक्रिय जवान हैं. वहीं, यूक्रेन के पास 11.55 लाख जवान हैं जिनमें से लगभग 2.55 लाख सक्रिय हैं. आपको बता दें कि रूस के पास जहां 1500 से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं तो यूक्रेन के पास मात्र 67 लड़ाकू विमान ही हैं.
रूस की हवाई सैन्य ताकत की बात करें तो यह विश्व में दूसरे स्थान पर है वहीं यूक्रेन की रैंकिंग 31वीं है. रूस के पास कुल 4173 एयरक्राफ्ट हैं तथा यूक्रेन के पास 318 एयरक्राफ्ट हैं. रूस की जमीनी ताकत की बात करें तो टैंकों के मामले में विश्व का नंबर एक देश है. रूस के पास कुल 12,420 टैंक हैं जबकि यूक्रेन के पास कुल 2596 टैंक्स हैं. बख्तरबंद वाहन की बात करें तो रूस पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है जबकि यूक्रेन छठवें नंबर पर है.
यूक्रेन के कुल 38 नौसैनिक जहाजों की तुलना में रूस के पास एक विमानवाहक पोत सहित 600 से अधिक नौसैनिक जहाज हैं. रूस के पास समुद्र में छिपकर हमला करने के लिए 70 पनडुब्बियां हैं, जबकि यूक्रेन के पास एक भी नहीं हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation