प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका (Sitiveni Rabuka) ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से नवाज़ा है.
इस सम्मान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि "यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है." पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है.
Humbled by the gesture of Papua New Guinea of conferring me with the Companion of the Order of Logohu. Gratitude to Governor General Sir Bob Dadae for presenting the award. This is a great recognition of India and the accomplishments of our people. pic.twitter.com/VDhqTJK6Ra
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2023
पैसिफिक द्वीप देशों की एकता के लिए दिया गया सम्मान:
पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे (Sir Bob Dadae) ने पीएम मोदी को सम्मानित करते हुए कहा कि पैसिफिक द्वीप देशों की एकता के कारण और ग्लोबल साउथ की अगुवाई में सहयोग के लिए पीएम मोदी को यह अवार्ड दिया जा रहा है. इससे पहले यह अवार्ड अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को भी दिया जा चुका है.
Grateful to the people and Government of Fiji for conferring the Companion of the Order of Fiji on me. I thank PM @slrabuka for presenting the award. It is an honour for the people of India and a recognition of the strong ties between India and Fiji. pic.twitter.com/rhUPrE0Nvu
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2023
इस सम्मान पर पीएम ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने इस सम्मान के बाद कहा कि वह अपने फिजी समकक्ष से मिलकर "खुश" थे और कहा कि भारत और फिजी के बीच संबंध समय की कसौटी पर खरा उतरा है. पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि हम आगे आने वाले वर्षों में इसे और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं."
इंडिया-पसिफ़िक आइलैंड्स कोऑपरेशन समिट:
पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग (India-Pacific Islands Cooperation-FIPIC) सम्मेलन में भाग लिया और प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें की.
इस अवसर पर, उन्होंने प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ भारत के सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक 12-चरणीय पहल (12-step initiative) का अनावरण भी किया जो प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के साथ भारत के सम्बन्ध को और मजबूत करने पर काम करेगा.
एक्ट ईस्ट पॉलिसी के हिस्से के रूप में, भारत ने FIPIC के लिए फोरम की स्थापना पीएम मोदी की अध्यक्षता में की गयी थी. इस बैठक में प्रशांत क्षेत्र के सभी 14 देशों ने भाग लिया था.
पीएम मोदी को को मिले प्रमुख अवार्ड्स:
देश | अवार्ड्स / सम्मान | वर्ष |
भूटान | ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो (भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) | 2021 |
संयुक्त राज्य अमेरिका | लीजन ऑफ मेरिट | 2020 |
संयुक्त अरब अमीरात | ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड (संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) | 2019 |
बहरीन | किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां (बहरीन ऑर्डर) (बहरीन का प्रथम श्रेणी का सर्वोच्च सम्मान) | 2019 |
मालदीव | मालदीव का सर्वोच्च सम्मान (निशान इज्जुद्दीन) | 2019 |
रूस | ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू अवार्ड (रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) | 2019 |
फिलिस्तीन | ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन अवार्ड (विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान) | 2018 |
अफगानिस्तान | स्टेट आर्डर ऑफ़ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान (अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) | 2016 |
सऊदी अरब | आर्डर ऑफ़ अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद (सऊदी अरब का गैर-मुस्लिम व्यक्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान) | 2016 |
पीएम मोदी को मिले अन्य अवार्ड्स:
पीएम को मिले अन्य अवार्ड की बात करें तो संयुक्त राष्ट्र की ओर से उन्हें चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. यह आवर्ड संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान है, उन्हें यह अवार्ड 2018 में प्रदान किया गया था.
इसके अतिरिक्त पीएम मोदी को वर्ष 2018 में सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह अवार्ड सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया था.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 22 मई- अभिनेता सरथ बाबू
Current affairs quiz in hindi: 22 मई 2023- IPL 2023
श्रीनगर में G20 Summit 2023 के आयोजन के क्या है मायने, जानें G20 और इसमें शामिल देशों के बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation