Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आईपीएल 2023, बीएसएनएल-टीसीएस डील, भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पोंसर आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) जोस बटलर
(b) शुभमन गिल
(c) विराट कोहली
(d) डेविड वार्नर
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) फिजी
(c) तुर्किये
(d) ब्राजील
3. भारत ने 4जी नेटवर्क लगाने के लिए बीएसएनएल ने किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है?
(a) रिलायंस कम्युनिकेशन
(b) टेक महिंद्रा
(c) टीसीएस
(d) एयरटेल
4. पीएम मोदी ने जापान के किस शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण किया?
(a) हिरोशिमा
(b) ओसाका
(c) नागासाकी
(d) टोक्यो
5. भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप में किसके साथ सौदा किया है?
(a) एडिडास
(b) नाइकी
(c) ड्रीम 11
(d) रिबॉक
6. किसे भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) संदीप बख्शी
(b) अजयवीर सिंह
(c) दलवीर सिंह सिहाग
(d) अमरदीप सिंह औजला
7. भारत की अध्यक्षता के तहत G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है?
(a) श्रीनगर
(b) मनाली
(c) देहरादून
(d) जयपुर
उत्तर:-
1. (c) विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने आईपीएल 2023 के खेले गए अंतिम लीग मैच में यह मुकाम हासिल किया. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए एक मैच में विराट ने अपने आईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ते हुए क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, गेल के नाम 6 आईपीएल शतक दर्ज है.
2. (b) फिजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका (Sitiveni Rabuka) ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से पीएम मोदी को नवाज़ा है. पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग (India-Pacific Islands Cooperation-FIPIC) सम्मेलन में भाग लिया. एक्ट ईस्ट पॉलिसी के हिस्से के रूप में, भारत ने FIPIC के लिए फोरम की स्थापना पीएम मोदी की अध्यक्षता में की गयी थी.
3. (c) टीसीएस
भारत में 4जी नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए बीएसएनएल ने टेक फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) को ₹15,000 करोड़ का ऑर्डर दिया है. इस डील में टाटा समूह की टेलीकॉम की गियर निर्माता कंपनी 'तेजस नेटवर्क' शामिल है जो रेडियो ऐक्सेस नेटवर्क (आरएएन) उपकरण उपलब्ध करायेगी. टीसीएस के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम में तेजस नेटवर्क और सी-डॉट शामिल हैं.
4. (a) हिरोशिमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है. पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की यात्रा पर थे. हालांकि भारत G-7 ग्रुप का सदस्य नहीं है, लेकिन भारत, जापानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर इस बैठक में शामिल हुए. गौरतलब है कि G-7 देशों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता जापान द्वारा की गयी.
5. (a) एडिडास
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 मई को घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी 'एडिडास' के साथ हाथ मिलाया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के अवधि की घोषणा नहीं की गयी है. एमपीएल के साथ दिसंबर 2023 के अंत तक था लेकिन यह पहले ही समाप्त हो रहा है. एमपीएल को बीसीसीआई को ₹65 लाख प्रति मैच और ₹3 करोड़ प्रति वर्ष मर्चेंडाइज पार्टनर (कुल ₹9 करोड़) का भुगतान करना था.
6. (d) अमरदीप सिंह औजला
चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है. औजला सेना प्रमुख के 8 प्रमुख स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे. अमरदीप सिंह राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन है. लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए थे.
7. (a) श्रीनगर
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में आज से तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक भारत की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. जिसकों लेकर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. वर्ष 2019 में जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद यह पहला मौका है जब राज्य में पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है. G20 का गठन 1999 में G7 देशों द्वारा किया गया था. G20 के तहत प्रतिवर्ष इसमें शामिल देश G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करते है. वर्ष 2023 में इसका आयोजन भारत की अध्यक्षता में किया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation