One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें आईपीएल 2023, अभिनेता सरथ बाबू का निधन, भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पोंसर आदि को सम्मलित किया गया है.
1. तमिल और तेलुगु सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है-सरथ बाबू
2. आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है- विराट कोहली
3. भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप में किसके साथ सौदा किया है- एडिडास
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है- फिजी
5. भारत ने 4जी नेटवर्क लगाने के लिए बीएसएनएल ने किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है- टीसीएस
6. पीएम मोदी ने जापान के किस शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण किया- हिरोशिमा
7. किसे भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है- अमरदीप सिंह औजला
8. भारत की अध्यक्षता के तहत G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है- श्रीनगर
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 22 मई 2023- IPL 2023
श्रीनगर में G20 Summit 2023 के आयोजन के क्या है मायने, जानें G20 और इसमें शामिल देशों के बारें में
Virat Kohli ने तोड़ा IPL में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड, शुभमन ने बनाया यह रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation