केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री विजय गोयल ने 3 मई 2017 को नए राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों की औपचारिक रूपरेखा की घोषणा की. राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया को अधिक व्यापक और पारदर्शी बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है.
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने हेतु यह पुरस्कार दिया जाता है.
इसके अलावा इस पुरस्कार का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने, समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और एक बेहतर नागरिक बनने के प्रति खुद युवाओं के अंदर संभावनाओं को बढ़ाना भी है.
ऑनलाइन आवेदन:
• राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से पूरी की जाएगी.
• पहले ये नामांकन संबंधित राज्यों अथवा संघ शासित प्रदेशों के माध्मय से किया जाता था.
• इसके विपरीत, अब कोई भी आवेदक सीधे मंत्रालय को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेज सकता है.
• ऑनलाइन आवेदनों के लिए मंत्रालय में नया पोर्टल https://innovate.mygov.in/national-youth-award/ बनाया गया.
• इस पर अंतिम फैसला आठ सदस्यीय केंद्रिय चयन समिति द्वारा लिया जाएगा जिसकी अध्यक्षता युवा मामले मंत्रालय के सचिव करेंगे और जिसमें अन्य प्रसिद्ध हस्तियां भी उपस्थित रहेगें.
राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों के लिए एक नया लोगो भी जारी किया गया.
पुरस्कार की संख्या में बढ़ोत्तरी:
शैक्षिक संगठन वर्ग के तहत राष्ट्रीय विकास एवं समाज सेवा के लिए युवाओं के साथ काम करने के लिए केवल एक पुरस्कार दिया जाता था. संगठन वर्ग में पुरस्कारों की संख्या अब एक से बढ़ाकर 10 कर दी गयी है तथा एक पदक और प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार राशि 2,00,000 रुपये कर दी गयी है.
यह पहल देश में काम कर रहे संगठनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस उद्देश्य के साथ की गयी है कि युवा विकास के क्षेत्र में काम करने वाले शैक्षिक संगठनों को अधिक स्वीकृति दिए जाने की जरूरत है.
एकल वर्ग में भी पुरस्कार के लिए धन की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गयी है और इसे 25 व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation