शराब निर्माता कंपनी सबमिलर ने ऑस्ट्रेलिया की बियर निर्माता कंपनी फोस्टर का अधिग्रहण किया. दोनों कंपनियों के बीच 21 सितंबर 2011 को अधिग्रहण समझौते हुआ.
इंग्लैण्ड के लंदन स्थित मुख्यालय वाली शराब निर्माता कंपनी सबमिलर द्वारा फोस्टर के अधिग्रहण हेतु लगभग 10.1 अरब डॉलर का भुगतान करना है. अधिग्रहण प्रस्ताव में सबमिलर ने फोस्टर को 5.10 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति शेयर की पेशकश की.
फोस्टर के लोकप्रिय ब्रांडों में कार्लटन ड्रैफ्ट, कोरोना, क्राउन लेजर, प्योर ब्लांड, कार्लटन मिड और कार्लटन ड्राई शामिल हैं. जबकि सबमिलर के प्रमुख ब्रांड पिल्सनर अरक्वेल, पेरोनी नास्त्रो एजोरो, मिलर जेन्युएन ड्राफ्ट और ग्रोल्स्च हैं.
ज्ञातव्य हो कि जून 2011 में भी सबमिलर ने फोस्टर के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा था, परंतु कम मूल्य के कारण अधिग्रहण नहीं हो पाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation