हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा जब हमने कही जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक की होगी, लेकिन लास्ट मोमेंट पर ट्रेन मिस हो गई हो। आज के समय में ट्रेन छूटना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि इस भागदौड़ भरी दुनिया में हर काम को मैनेज करना इतना आसान नहीं है। अब जब ट्रेन छूट जाती है, तब जाहिर सी बात है कि ट्रेन की टिकट बर्बाद हो जाती है।
ट्रेन छूटने के बाद हम लोग टिकट फेक देते हैं, क्योंकि अब यह टिकट किसी काम की नहीं रहती। क्या आपकी भी ट्रेन छूट गई है और अब आप अपने टिकट को खराब समझकर फेंकने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए। बता दें यह टिकट आपके बड़े ही काम की साबित हो सकती है। अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि कैसे? तो आइए जानते हैं ये टिकट कैसे हमारे काम आ सकते हैं।
भारत के इन 7 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे AI फेशियल रिकॉग्निशन
एशिया का सबसे छोटा रेलवे जंक्शन कहा है? जानें
क्या आपकी टिकट ट्रेन की है? अगर हां, तो यह टिकट आपके काम की साबित हो सकती है। जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है अगर वह ट्रेन छूट गई है, तो आप किसी और ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं, जो उसी रास्ते से जाती है, क्योंकि जनरल ट्रेन की टिकट पर कोई सीट नंबर नहीं लिखा होता है। जनरल टिकट की सीटों पर कोई भी हकदार नहीं होता। यहां फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व का ऑप्शन होता है। ऐसी स्थिति में आप उसी रास्ते पर जाने वाली दूसरी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, शर्त सिर्फ इतनी होती है कि आपको जनरल बोगी में ही यात्रा करना पड़ेगा।
टीटीई से मांग सकते हैं मदद
वहीं, अगर आपके पास किसी और कोच का कन्फर्म टिकट है, लेकिन आपकी ट्रेन छूट गई है, तो आप उस टिकट से किसी और ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करते हैं, तो तुरंत जुर्माना भरने के लिए तैयार हो जाइए। लेकिन आप इसके लिए टीटीई से मदद मांग सकते हैं।
पहली टिकट से नहीं कर सकते दूसरे ट्रेन में सफर
अगर किसी आपात स्थिति में आपकी ट्रेन छूट गई है और आपको ट्रेन से यात्रा करनी है, तो आप इसके लिए टीटीई से संपर्क कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में, अगर किसी दूसरी ट्रेन में सीट खाली है, तो टीटीई आपको दूसरी ट्रेन का टिकट देकर यात्रा करने की अनुमति दे सकता है। लेकिन ध्यान रहे, आपको दूसरी टिकट के लिए पैसे देने होंगे। आप उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते।
काउंटर पर जाकर कर सकते हैं संपर्क
अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है, तो आप काउंटर से दूसरी ट्रेन टिकट के लिए संपर्क कर सकते हैं, लेकिन याद रखें कि रेलवे द्वारा एक ट्रेन टिकट से दूसरी ट्रेन टिकट पर यात्रा करने का कोई नियम नहीं है।
मांग सकते हैं रिफंड
अगर ट्रेन छूटने के बाद आपको उस टिकट का रिफंड चाहिए, तो आप टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) दाखिल कर सकते हैं। टिकट फेंकने के बजाय, आप ऑनलाइन भी रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे फाइल करें TDR
ऐसा जरूरी नहीं है कि ट्रेन छूटने के बाद आप टिकट को फेंक दें। अगर आपने ऑनलाइन बुकिंग की है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन TDR फाइल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपने विडो टिकट खरीदा है तो आप प्लेटफॉर्म पर जाकर TDR फॉर्म भर सकते हैं। याद रखें कि आपको ट्रेन छूटने के 1 घंटे पहले टीडीआर फाइल करनी होगी, क्योंकि 1 घंटे बाद उसकी वैधता खत्म हो जाती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation