सीएमओएच, बीरभूम ने मेडिकल ऑफिसर, काउंसलर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 31 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : डीएचएफडब्ल्यूएस / 1028
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 मई 2017
पदों का विवरण :
•ब्लॉक / अस्पताल के लिए एकाउंट्स पर्सनेल – 1 पद
•पुरुष काउंसलर -3 पद
•एनआरसी के लिए सोशलवर्कर -1 पद
•प्रोग्राम एसोसिएट आरबीएसके -1 पद
•टेक्नीकल सुपरवाइजर, ब्लड बैंक -1 पद
•डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट (क्यूए) – 1 पद
•मेडिकल ऑफिसर (थैलेसीमिया नियंत्रण यूनिट) -1 पद
•मेडिकल ऑफिसर (एनयूएचएम सूरी) -1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
पुरुष काउंसलर : मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मानवशास्त्र/मानव विकास में स्नातक.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना के निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र ‘कार्यालय, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी (डीपीएमयूसेक्शन), नया प्रशासनिक भवन, पुराना बहिर्रोगी परिसर, डाकघर सूरी, बीरभूम, पश्चिम बंगाल’ को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2017 है.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
कलाक्षेत्र फाउंडेशन में डायरेक्टर की वेकेंसी, 15 जून के पहले करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं अन्य वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारतीय सेना में प्रादेशिक सेना अधिकारी पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation