यूँ तो भारत सरकार के साथ भारत के सभी राज्यों में कार्यरत प्रत्येक राज्य सरकार आज महिलाओं की शिक्षा, उच्च शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय कर रही है और जिसके बेहतर नतीजे भी हमारे सामने आ रहे हैं.......इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला उम्मीदवारों की पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर भर्ती को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का हाल ही में उठाया गया कदम भी बेहद सराहनीय है.
मध्य प्रदेश राज्य में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल के तौर पर अपना सहयोग देने की इच्छुक महिला उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गत गुरुवार को यह घोषित किया है कि मध्य प्रदेश सरकार आगामी पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए मौजूदा हाइट क्राइटेरिया (वर्तमान में 158 cm सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिये लागू) को कम करने की योजना बना रही है ताकि राज्य के पुलिस बल में नौकरी करने के लिए महिला उम्मीदवारों का उत्साह बढ़े.
राजमाता विजया राजे सिंधिया की बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर भोपाल में आयोजित ‘लाडली शिक्षा पर्व’ में संबोधन करते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी पुलिस भर्ती से पहले मौजूदा 158 cm के हाइट क्राइटेरिया को कम किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियां राज्य में होने वाली पुलिस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकें.
इस मौके पर मख्यमंत्री ने लडकियों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देने का भी वादा किया और 6टी कक्षा की छात्राओं को स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट भी बांटे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation