साईकियाट्रिक नर्स का पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों के तहत चलाये जा रहे अस्पतालों, स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं (जैसे- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन), आदि में होता है. साईकियाट्रिक नर्स की नियुक्ति इन संस्थानों में स्थायी / नियमित या अस्थायी/संविदा कर्मचारी दोनो ही प्रकार से की जाती है. साईकियाट्रिक नर्स के कार्यों में संबंधित अस्पताल के मनोरोग मनोचिकित्सा विभाग में दाखिल मरीजों को संबंधित डॉक्टर, आदि के निर्देशों के अनुसार साइको-डाइग्नोस्टिक टेस्ट करना, मानसिक रोगों या समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों के उपचार में मदद करना और उनकी काउंसलिंग करना, आदि प्रमुख रूप से शामिल होते हैं.
साईकियाट्रिक नर्स के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
साईकियाट्रिक नर्स बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग में बीएससी या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही, साइकियाट्री/ मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूशन/हॉस्पिटल में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए. भारतीय नर्सिंग से परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से साइकियाट्री में पीजी डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है.
साईकियाट्रिक नर्स के लिए कितनी है आयु सीमा?
साईकियाट्रिक नर्स बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 40/45 वर्ष निर्धारित होती है. ऐसे उम्मीदवार जो कि आरक्षित श्रेणियों, जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, आदि से संबंधित हैं, उनको अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
साईकियाट्रिक नर्स के लिए चयन प्रक्रिया
साईकियाट्रिक नर्स के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. अस्थायी आधार पर भर्ती की स्थिति में सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
कितनी मिलती है साईकियाट्रिक नर्स को सैलरी?
अस्थायी आधार पर भर्ती होने के कारण साईकियाट्रिक नर्स के पद पर समेकित (कंसोलिटेडेट) मानदेय दिया जाता है जो कि रु. 20000-25000/- तक होता है. हालांकि जिन संगठनों में यह नियुक्ति स्थायी आधार पर होती है और वहां पर सातवां वेतन आयोग लागू किया जा चुका है, वहां समकक्ष लेवल के अनुरूप सैलरी दी जाती है.
साईकियाट्रिक नर्स को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
साईकियाट्रिक नर्स का पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों के तहत चलाये जा रहे अस्पतालों, स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं (जैसे-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन), आदि में होता है. इसलिए साईकियाट्रिक नर्स पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संगठनों में निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation