RBI Assistant Score Card 2020: RBI असिस्टेंट मार्कशीट और स्कोरकार्ड 2020 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर RBI Assistant Score Card जारी किया गया है. RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में शामिल होने होने वाले उम्मीदवार अब अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्कोर जान सकते हैं. RBI असिस्टेंट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 13 जून 2020 है.
रिजर्व बैंक द्वारा जारी किये गये मार्कशीट या स्कोर कार्ड में ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा के ओवरऑल मार्क्स के साथ-साथ सेक्शनवाइज अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी के अंक दिए गये हैं. हमनें उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे RBI Assistant Score Card का डायरेक्ट लिंक दिया है. जिसपर क्लिक कर उम्मीदवार RBI असिस्टेंट प्रारंभिक का मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 3 मार्च, 2020 को प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी किया था. जिन उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया है, उन्हें असिस्टेंट के रूप में चयनित होने के लिए RBI असिस्टेंट Mains 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. मेन्स परीक्षा 29 मार्च, 2020 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र के संबंध में जानकारी RBI असिस्टेंट मेन्स एडमिट कार्ड 2020 के माध्यम से उपलब्ध होगा. आरबीआई द्वारा एक या दो दिन में एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है.
आइए अब RBI असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट की जांच और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया पर एक नज़र डालते हैं:
RBI असिस्टेंट स्कोर कार्ड या मार्कशीट 2020 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले कैंडिडेट्स वेबसाइट rbi.org.in पर Opportunities@RBI में जाएँ,
- इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट मेनू पर क्लिक करें.
- "प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट ..." पर जाएँ.
- अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अपने स्क्रीन पर अंक देख सकते हैं.
- पीडीएफ डाउनलोड करें.
ध्यान रहे अभ्यर्थियों के पास 13 जून, 2020 तक ही अपने अंकों की ऑनलाइन जाँच करने की सुविधा है. RBI को आरबीआई असिस्टेंट मेन्स एडमिट कार्ड 2020 को जल्द ही rbi.org.in पर जारी करने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को परीक्षा से सबंधित सारी जानकारी परीक्षा तिथि और समय सहित एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी. साथ ही परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश भी एडमिट कार्ड में दिए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation