Class 12 Hindi Model Paper UK Board 2025: Uttarakhand Board of School Education (UBSE) is an agency of the Government of Uttarakhand responsible for prescribing courses of instructions and textbooks and conducting examinations for secondary school students in Uttarakhand. It also looks after the result declaration of the Board examination. If you are also a UK board student, then you can check the Hindi model sample paper here.
The Hindi Model Paper for the academic year 2024-2025 can be downloaded from the official website of UBSE (ubse.uk.gov.in). These papers are usually available in PDF format that can be accessed by everyone. We will be also providing a free PDF that the students can download easily by clicking on the link.
The UK Board Hindi model paper consists of two sections: Sections A and B. Students are advised to look at the instructions carefully from the model paper and then start solving them.
UK Board Class 12th Hindi Model Paper 2025
समय घण्टे 3 घण्टे |
पूर्णाक 80 |
निर्देश - इस प्रश्न-पत्र के दो खण्ड 'अ' और 'ब' हैं। सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य है, सभी के अंक उनके सामने दिए गए हैं। |
खण्ड - 'अ' |
1. निम्नलिखित गद्यांश को पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- |
कबीर जन्मजात प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। सिद्ध पुरुष के रूप में उनकी ख्याति शीघ्र फैल गई। वे जहाँ भी जाते, वहीं अनेक लोग उनके शिष्य हो जाते । हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्मो के लोग उनके शिष्य थे। उन्होंने समानता की दृष्टि रखकर बाह्याडम्बरों और रूढियों का खण्डन किया। इसके परिणामस्वरूप हिन्दू और मुसलमान दोनों ही जातियों के लोग उनके विरोधी हो गए। कहते है जिस समय सिकन्दर लोदी काशी आया तो मुल्लाओं और पण्डितों ने उससे कबीर की शिकायत की। इस पर सिकन्दर लोदी ने कबीर को सिपाही द्वारा बुलवा भेजा । सवेरे के बुलाए हुए कबीर शाम को पहुँचे। इसको देखकर बादशाह आगबबूला हो गया और उनसे पूछा कि इतनी देर से क्यों आए हो । |
कबीर ने कहा कि मुझे एक अद्भुत आश्चर्य दिखाई दिया, जिसे आप भी देखते तो देखते ही रहते । उसने पूछा कि वह आश्चर्य क्या है? कबीर ने उत्तर दिया कि मैंने देखा कि सुई के छेद से हाथी, घोडे, ऊँट, पर्वत सब निकलते चले जा रहे हैं। बादशाह स्वयं उस दृश्य को देखने के लिए तैयार हुआ। तब कबीर ने बताया कि वह दृश्य आप यहीं देख सकते हैं। आपकी आँख की पुतली सुई के छेद के बराबर है परन्तु उससे आप हाथी, घोडे, ऊँट, वन, पर्वत सभी देख लेते है, सब उसमें समा जाते हैं। क्या यह आश्चर्य की बात नहीं? कहते हैं कि कबीर की बातों से सिकन्दर लोदी बहुत प्रभावित हुआ और उनको प्रणाम करके छोड़ दिया। |
(क) हिन्दु और मुसलमान दोनों ही जातियों के कुछ लोग कबीर के विरोधी क्यों हो गए थे? |
(ख) सिकन्दर लोदी ने कबीर को क्यो बुलवा भेजा था ? |
(ग) कबीर ने सिकन्दर लोदी को देर से आने का क्या कारण बताया? |
(घ) कबीर जन्मजात रूप से कैसे व्यक्ति थे? |
(ड.) हिन्दु-मुस्लिम दोनों ने समानता की दृष्टि से किसका खण्डन किया? |
(च) कबीर की बातों से कौन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए? |
(छ) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए । |
2. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 200 शब्दों में निबन्ध लिखिए- |
(क) मेरे जीवन के लक्ष्य |
(ख) राष्ट्र निर्माण में नारी की भूमिका |
(ग) जीवन में परिश्रम का महत्व |
(घ) प्राकृतिक आपदा और उत्तराखण्ड |
To download the rest of the sample paper, we are providing the PDF link below that students can download for free.
CHECK: UK Board Class 12 Hindi Model Paper 2024-2025: Download FREE PDF |
Other Related Links
COMPLETE CBSE CLASS 10TH AND 12TH STUDY MATERIAL FOR BOARD EXAMS
CBSE Class 12 Subject-Wise Study Materials 2025 |
CBSE Class 10 Subject-Wise Study Material 2025 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation