यहाँ चेक करें उत्तर प्रदेश बोर्ड 12th रिजल्ट 2025
यहाँ चेक करें उत्तर प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्ट 2025
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड ने 10वीं (High School) और 12वीं (Inter) कक्षा के नतीजे (UP Board Result 2025) जारी कर दिए हैं। छात्र अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और डिजीलॉकर results.digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर (Roll Number) डालकर देख सकते हैं। इस साल (2025) यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में 90.11% और 12वीं (इंटर) में 81.15% छात्र पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ टॉप किया है। वे रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के छात्र हैं। दूसरे स्थान पर 97.67% अंक लाकर अंशी तिवारी (इटावा) रहीं, जबकि तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार यादव (बाराबंकी) ने भी 97.67% अंक प्राप्त किए है। मुरादाबाद के मृदुल गर्ग ने 97.50% अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। यूपी बोर्ड 12वीं में महक जायसवाल ने 97.20% अंकों के साथ टॉप किया है। वे बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं।
UP Board 10 th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइटें?
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट (UP Board High School and Intermediate Results)को छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर Online जाकर देख सकते हैं:
-
upresults.nic.in
-
upmsp.edu.in
-
results.upmsp.edu.in
-
results.digilocker.gov.in
results.digilocker.gov.in पर देखें यूपी रिजल्ट रिजल्ट UP Board Class 10th 12th Marksheet PDF
छात्र इन चरणों का पालन करके डिजिलॉकर वेबसाइट पर अपने इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 यूपी बोर्ड और यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कक्षा 10 की मार्कशीट डिजिटल रूप से डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले results.digilocker.gov.in पर जाएं
- अपने मोबाइल नंबर/सिक्योरिटी पिन से लॉग इन करें, या अपने Aadhar Number का उपयोग करके एक नया अकाउंट बनाएं
- लॉग इन करने के बाद, यहां जाएं:
- UP Board Result Class 10
- UP Board Result Class 12
- UP High School Result 2025 या UP Intermediate Result 2025 चुनें
- अपना रोल नंबर डालें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Check UP Result Direct Download Link: UPMSP 10th Result 2025 Direct Link | UP Board 12th Result 2025 Direct Link
Comments
All Comments (0)
Join the conversation