यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 5-11 नवंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला संगठनों को डॉक्टर दुर्गाबाई देशमुख सम्मान से 5 नवंबर 2012 को सम्मानित किया. वर्ष 2007 के लिए यह पुरस्कार किस संस्था को दिया गया?
a. बेंगलूर के सुमंगली सेवा आश्रम
b. मिजोरम मिथाई एसोसिएशन और भुवनेश्वर के पीपुल्स फोरम को
c. महाराष्ट्र की स्नेहालय संस्था
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (c) महाराष्ट्र की स्नेहालय संस्था
2. केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में सरकारी हिस्सेदारी के विनिवेश संबंधी प्रस्ताव को 8 नवंबर 2012 को मंजूरी प्रदान की. यह हिस्सेदारी कितने प्रतिशत है?
a. 10 प्रतिशत
b. 20 प्रतिशत
c. 25 प्रतिशत
d. 50 प्रतिशत
Answer: (a) 10 प्रतिशत
3. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेबलेट _______ को 11 नवंबर 2012 को लांच किया. रिक्त स्थान को भरें.
a. आकाश
b. आकाश-2
c. नेक्सस
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) आकाश-2
4. छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक और पूर्व सांसद ताराचंद साहू का 11 नवंबर 2012 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. दुर्ग से वह कितनी बार सांसद निर्वाचित हुए?
a. 4 बार
b. 5 बार
c. 2 बार
d. 1 बार
Answer: (a) 4 बार
5. पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष डॉ चरणजीत अटवाल को एशियन गिल्ड के विशेष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से 6 नवंबर 2012 को सम्मानित किया गया. चरणजीत अटवाल को यह सम्मान अपने राज्य में किस क्षेत्र में दिए गए योगदान हेतु प्रदान किया गया?
a. उच्च शिक्षा
b. प्राथमिक शिक्षा
c. व्यावसायिक शिक्षा
d. प्रावधिक शिक्षा
Answer: (b) प्राथमिक शिक्षा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation