इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. दिसंबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. भारत में खाद्य उत्पादों की महंगाई दर तीन दिसंबर 2011 को समाप्त सप्ताह के दौरान __ _ _ _ दर्ज की गई. वर्ष 2007 से अब तक यानी पिछले चार वर्षों में खाद्य उत्पादों की महंगाई दर का यह आंकड़ा सबसे न्यूनतम स्तर का है.
a. 4.35 फीसदी
b. 5.35 फीसदी
c. 6.35 फीसदी
d. 2.35 फीसदी
Answer: (a) 4.35 फीसदी
2. नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन और बांग्लादेश की किस कंपनी के साथ हुए समझौते के तहत एनटीपीसी को बंगलादेश में ढाका के नजदीक सिद्धिरगंज पीकिंग पावर प्लांट में गैस आधारित बिजली संयंत्र के परिचालन और रख रखाव का काम देखना है? अनुबंध पत्र पर ढाका में 13 दिसम्बर 2011 को हस्ताक्षर किया गया.
a. इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन कंपनी ऑफ बांग्लादेश लिमिटेड
b. इलेक्ट्रिसिटी कंपनी ऑफ बांग्लादेश लिमिटेड
c. बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन कंपनी ऑफ बांग्लादेश लिमिटेड
3. नवंबर 2011 में देश की सकल मुद्रास्फीति की दर घटकर कितना प्रतिशत हो गई? अक्टूबर 2011 में यह 9.73 प्रतिशत थी. यह आंकड़े 14 दिसंबर 2011 को जारी किए गए.
a. 5.11 प्रतिशत
b. 9.11 प्रतिशत
c. 6.11 प्रतिशत
d. 8.11 प्रतिशत
Answer: (b) 9.11 प्रतिशत
4. रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लॉक से गैस का उत्पादन घटकर प्रतिदिन कितना घन मीटर रह गया है? इस ब्लॉक से गैस उत्पादन का यह 2009 के बाद का सबसे निचला स्तर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा 15 दिसंबर 2011 को तेल मंत्रालय को सौंपी स्थिति रिपोर्ट में यह आंकड़े दिए गए.
a. 4.98 करोड़
b. 3.58 करोड़
c. 4.58 करोड़
d. 3.98 करोड़
Answer: (d) 3.98 करोड़
5. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर बिजली उत्पादन में आधुनिक तकनीकी पर जोर दिया. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 दिसंबर
b. 16 दिसंबर
c. 13 दिसंबर
d. 14 दिसंबर
Answer: (d) 14 दिसंबर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation