कॅरियर कोच की चिट्ठी
मेरी उम्र 38 साल है मेरे पति का देहान्त हो गया है। मैंने एमएससी, पीएचडी जूलोजी में किया है। हिन्दी डिग्री कॉलेज, मुरादाबाद में दस वर्ष पढाया है। अब मैं कानपुर आ गई हूं। सर मेरे लिए कोई भी कोर्स अथवा जॉब है, जिससे मैं अपने दो बच्चों की देखभाल कर सकूं।
विपरीत परिस्थितियों में Careerको पुन: पटरी पर लाने के आपके प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। आपके पास शिक्षा एवं क्षमता है जिसके आधार पर आप जल्द ही सही दिशा पा लेंगी। हो सकता है कि सरकारी नौकरी पाने या उन नौकरियों को पाने के लिए जहां Young profiles की अधिक आवश्यकता होती है, आपकी उम्र अधिक हो, लेकिन मैं नहीं मानता कि Career ·¤æð Re-Build करने की आपकी न्द्दद्ग अभी निकली है। लोग तो Retirement के पश्चात् भी Second innings शुरू कर रहे हैं तो फिर आप 38 वर्ष की छोटी आयु में क्यों नहीं कर सकती? मैं आप जैसे अन्य Mid-Life Career Re-Builders से एक प्रश्न पूछता चाहता हूं। प्रश्न है, गाय दूध देती है, सही या गलत? सभी लोग इसे शायद सही ही बोलें। क्या आपके घर कभी गाय दूध देने आई है? गाय से दूध लिया जाता है। यह एक सोच है। कोई भी Solution अपने आप चलकर आप तक नहीं पहुंचेगा।
हर Career अपने Progression की चरम-सीमा पर लगभग 10 वर्ष में पहुंच जाता है। अगर इस Career Progression में नई Knowledge Skills से pgradation न की जाए, तो आगे की Growth धीमी पड जाती है। अधिकांशत: इसमें बदलाव भी आते हैं। यदि आप अन्य Successful व्यक्तियों को देखें तो जिस पढाई से उन्होंने Career की शुरुआत की थी, उसका आज के Career से दूर-दूर का भी संबंध नहीं है। पढाई सोचने की शक्ति देती हैऔर कॅरियर के लिए एक अच्छी शुरुआत दे सकती है। आपको भी अपनी पढाई से अधिक अपनी क्षमता को नए संदर्भ में देखते हुए Career Re-building के बारे में सोचना होगा। यदि आप शिक्षा के क्षेत्र से ही जुडा रहना चाहती हैं तो Private Coaching Institutes ß Private Colleges की ओर भी देखें। समय एवं परिस्थिति के अनुसार आप घर से ही Tuition Centre चलाने की भी सोच सकती हैं।
यदि आप किसी बडे शहर जैसे दिल्ली व NCR में Movement कर सकती हैं तो आप अपनी शिक्षण की योग्यता पर किसी भी BPO Industry ×ð´ Process Trainer का कार्य पा सकती हैं। द्य आप किसी अन्य व्यवसाय को भी विकल्प के रूप में सोच सकती हैं। मैं एक महिला से कुछ वर्ष पहले मिला था जिन्होंने Ph.D. Forensic Sciences के पश्चात् अपना House Keeping ·¤æ Business शुरू किया और कामयाब हैं।
अपनी क्षमताओं को अच्छी प्रकार से पहचानिए। आपकी हिम्मत ही आपका सदैव साथ देगी।
राजीव खुराना
कॅरियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट rajivkhurana@jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation