संघ लोक सेवा आयोग द्वारा स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा 2012 का आयोजन देश के विभिन्न केन्द्रों पर 29 जनवरी 2012 को किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी पढ़ें और लाभ उठाएं.
परीक्षा/पद का नाम- स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा- 2012
रिक्तियों की संख्या- 42
महत्वपूर्ण तिथियां-
I- आवेदन पत्र मिलने की तिथि- 22 अक्टूबर 2011
II- आवेदन पत्र पहुंचने की अन्तिम तिथि- 21 नवम्बर 2011
III- लिखित परीक्षा तिथि- 29 जनवरी 2012
शैक्षिक योग्यता:
I.अनिवार्य योग्यता- किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड की इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा गणित के साथ और भौतिकी और रसायन विज्ञान में से कम से कम एक विषय लेकर प्रथम या द्वितीय श्रेणी में पास की हो. ऐसे गणित के स्नातक भी, जिन्होनें भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों में से कम से कम किसी एक को डिग्री के विषय के रूप में लिया हो, आवेदन कर सकते है.
आयु- उम्मीदवार के लिए आवश्यक है कि उसकी आयु पहली जनवरी 2012 को 17 वर्ष हो चुकी हो. अर्थात उसका जन्म 2 जनवरी, 1991 से पहले और पहली जनवरी, 1995 के बाद का न हो.
आयु सीमा में छूट- यदि उम्मीदवार किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का हो तो अधिक से अधिक पांच वर्ष तक अन्य पिछड़े वर्गों से सम्बन्धित ऐसे उम्मीदवारों पर के मामले में अधिकतम तीन वर्ष तक, जो ऐसे उम्मीदवारों पर लागू आरक्षण प्राप्त करने के हकदार हैं. आवेदन पत्र प्राप्त होने की निर्धारित अन्तिम तारीख ही अ.पि.वि. के उम्मीदवारों की स्थिति (क्रीमी लेयर सहित) के निर्धारण की तारीख मानी जाएगी.
चयन प्रक्रिया– भारत के राजपत्र दिनांक 22 अक्टूबर, 2011 में रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा प्रकाशित नियमों के अनुसार भारतीय रेलवे के यांत्रिक विभाग में स्पेशल क्लास अप्रेंटिसेज की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 29 जनवरी 2012, को एक परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है. लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बोर्ड द्वारा लिया जाएगा. तदोपरांत मेरिट लिस्ट के आधार पर उनसका चयन किया जाएगा.
I. लिखित परीक्षा- 29 जनवरी 2012
परीक्षा योजना- 1. परीक्षा निम्नलिखित योजना के अनुसार आयोजित की जाएगी.
भाग-I : नीचे दर्शाए गए विषयों में अधिकतम 600 अंकों की लिखित परीक्षा.
भाग-II : व्यक्तित्व परीक्षण जिसमें अधिकतम अंक 200 होंगें. यह केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जो लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर सफल घोषित किए जाएंगे.
2. भाग-I के अंतर्गत लिखित परीक्षा के विषय, प्रत्येक विषय/प्रश्न पत्र के लिए निर्धारित समय और अधिकतम अंक निम्नलिखित होंगें:
विषय | कोड संख्या | अनुमत समय | अधिकतम अंक |
प्रश्न सामान्य योग्यता | 01 | 2 घण्टे | 200 |
पत्र-1 परीक्षा (अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण) | |||
प्रश्न भौतिक विज्ञान | 02 | 2 घण्टे | 200 |
पत्र-2 (भौतिकी एवं रसायन) | |||
प्रश्न गणित | 03 | 2 घण्टे | 200 |
पत्र-3 | |||
कुल अंक | 600 |
3. सभी विषयों के प्रश्न-पत्र वस्तुपरक (बहु-विकल्पीय उत्तर) प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में ही होंगें.
4. प्रश्न-पत्र में जहां आवश्यक हो एस.आई (S.I) इकाइयों का प्रयोग किया जाएगा.
5. प्रश्न-पत्र लगभग इण्टरमीडिएट स्तर के होंगें.
6. उम्मीदवार उत्तरों को अपने ही हाथ से लिखें. उन्हें किसी भी हालत में उत्तर लिखने के लिए किसी व्यक्ति की सहायता लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. तथापि दृष्टिहीन उम्मीदवारों को लेखन सहायक (स्क्राइव) की सहायता से परीक्षा में उत्तर लिखने की अनुमति होगी.
7. दृष्टिहीन उम्मीदवारों को दो घण्टे की अवधि के प्रत्येक प्रश्न-पत्र (वस्तुनिष्ठ) में बीस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
8. आयोग परीक्षा के किसी एक विषय या सभी विषयों के लिए अर्हक अंक निर्धारित कर सकता है.
9. उम्मीदवार वस्तुपरक प्रश्न-पत्रों (परीक्षण पुस्तिका) का उत्तर देने के लिए कैल्कुलेटरों का प्रयोग नहीं कर सकते, अतः वे इन्हें परीक्षा भवन में न लाएं.
पाठ्यक्रम-
प्रश्न पत्र-I : अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, मनोवैज्ञानिक परीक्षण
प्रश्न पत्र-II : भौतिकी, रसायन विज्ञान,
प्रश्न पत्र-III : गणित- बीजगणित, त्रिकोणमिति, विश्लेषक ज्यामिति, अवकल गणित, समाकलन गणित तथा अवकल समीकरण, सदिश तथा इसके अनुप्रयोग, सांख्यिकी तथा प्रायिकता, व्यक्तित्व परीक्षण.
परीक्षा शुल्क– 50रु.
आरक्षण- केन्द्र सरकार के नियमानुसार
आवेदन पत्र भेजने का पता- http://www.upsc.gov.in वेबसाईट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन करें. उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड से आवेदन करने की जरूरत है. किसी दूसरे मोड द्वारा आवेदन करने की अनुमति नहीं है.
विज्ञापन संख्या- 01/2012-एस.सी.आर.ए.
विस्तृत जानकारी हेतु क्लिक करें- http://www.upsc.gov.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation