2जी घोटाले के मुख्य आरोपी व पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ सह अभियुक्त बनाई गईं द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK: द्रमुक: Dravida Munnettra Kazhagam) सुप्रीमो करुणानिधि की बेटी कनीमोरी (Kanimozhi) ने दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में 6 मई 2011 को जमानत अर्जी दाखिल की. कनीमोरी (Kanimozhi) की जमानत की वकालत वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने की.
ज्ञातव्य हो कि 25 अप्रैल 2011 को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की पूरक चार्जशीट में सीबीआइ ने कनीमोरी पर ए राजा के साथ मिलकर साजिश रचने और इसी साजिश के तहत स्वान टेलीकाम को 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के एवज में कलैगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये कुशेगां रियलिटी और सिनेयुग के मार्फत दिए जाने का आरोप-पत्र दाखिल किया था. कलैगनर टीवी में करुणानिधि की पत्नी दयालु का 60 फीसदी हिस्सेदार है.
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK: द्रमुक: Dravida Munnettra Kazhagam) सुप्रीमो करुणानिधि की बेटी कनीमोरी (Kanimozhi) तमिलनाडु से राज्य सभा सांसद हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation