एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया ने वायु सेना उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

May 2, 2019, 10:42 IST

एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया को परम विशिष्ट सेवा मैडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. उनके पास 26 प्रकार के लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव है.

Air Marshal Rakesh Singh Takes Charge As New IAF Vice Chief
Air Marshal Rakesh Singh Takes Charge As New IAF Vice Chief

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने 01 मई 2019 को वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. उन्होंने एयर मार्शल अनिल खोसला का स्थान लिया है. एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं. उन्हें 15 जून 1980 को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल किया गया था.

राकेश सिंह भदौरिया के बारे में

  • एयर मार्शल भदौरिया ने संपूर्ण मैरिट क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इसके कारण  उन्हें प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ओनर’ से सम्मानित किया गया था.
  • उनके पास 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने का 4250 घंटे से अधिक का अनुभव है.
  • वे एक प्रायोगिक जांच पायलट, श्रेणी-ए अर्हता वाले फ्लाइंग इंस्ट्रकटर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रकटर भी हैं.
  • उन्होंने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम पूरा किया है.
  • उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें

कार्यानुभव

एयर मार्शल भदौरिया ने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. जगुआर स्क्वाड्रन और प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन का कमान, एयरक्राफ्ट और सिस्टम टेस्टिंग स्टेबलिस्टमेंट में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन का कमान अधिकारी, फ्लाइट कोम्बेट एयरक्राफ्ट परियोजना पर आधारित राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र का प्रमुख जांच पायलट और परियोजना निदेशक का पद इनमें शामिल है. वे हल्के युद्धक विमानों पर प्रारंभिक उड़ान जांचों में प्रमुख तौर पर शामिल थे. एयर मार्शल भदौरिया ईओआई मॉस्को में एयर अटैची, वायु सेना (परियोजना) के सहायक प्रमुख, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट, सीएसी मुख्यालय में वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी, वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना उपप्रमुख और दक्षिण वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी थे. वर्तमान नियुक्ति से पहले वे प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News