एंटोनियो गुटेरेस ने 1 जनवरी 2017 को संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव के तौर पर अपने पांच साल के कार्यकाल की शुरुआत की. उन्होंने इस मौके पर विश्व के देशों से शांति को प्राथमिकता देने का आह्वान किया.
एंटोनियो गुटेरस ने बॉन-की-मून की जगह ली. बॉन-की-मून 31 दिसम्बर 2016 को अपने पद से मुक्त हुए हैं. गुटेरेस के सबसे बड़ी चिंता विश्वभर में युद्ध, अशांति के माहौल में मारे और घायल हो रहे मासूम बच्चों, महिलाओं और पुरूषों को लेकर है.
एंटोनियो गुटेरेस के बारे में:
• एंटोनियो गुटेरेस का जन्म 30 अप्रैल 1949 को लिस्बन, पुर्तगाल में हुआ था.
• एंटोनियो गुटेरेस पुर्तगाली राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ हैं.
• गुटेरेस वर्ष 1995 से वर्ष 2000 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रहे.
• गुटेरस इससे पहले यूएन की शरणार्थी संस्था के प्रमुख रहे हैं.
• गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी संगठन में वर्ष 2005 से वर्ष 2015 तक कार्य किया है.
• उन्हें सुरक्षा परिषद के मतदान में स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ.
• गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र में नवें महासचिव हैं.
• वे वर्ष 1992 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए.
• उन्होंने वर्ष 1971 में लिस्बन विश्वविद्यालय से स्नातक किया.
• उन्होंने असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रूप में शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के बारे में:
• संयुक्त राष्ट्र का सबसे प्रमुख अधिकारी महासचिव होता है.
• इसकी नियुक्ति सुरक्षा परिषद की सिफ़ारिश पर महासभा द्वारा 5 वर्ष के लिए की जाती है.
• वह दुबारा भी चुना जा सकता है.
• संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र के अनुरूप, महासचिव अपनी सहायता हेतु योग्य, दक्ष और सत्यनिष्ठ कर्मचारियों का अंतर्राष्ट्रीय समूह खुद चुनता है.
• महासचिव की शक्तियाँ किसी भी दूसरे संयुक्त राष्ट्र अधिकारी की मुकाबले में अधिक होती है.
• वह सदस्य राष्ट्रों की सरकारों को परामर्श दे सकता है और समस्याओं को सुलझाने में अपने पद से जुड़े प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation