अमेरिकन बहुराष्ट्रीय तकनीकी कम्पनी एप्पल द्वारा आईफ़ोन का विनिर्माण बेंगलुरु में आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी. एप्पल द्वारा ताईवान की कम्पनी विस्ट्रोन के साथ मिलकर यह ईकाई लगाई जाएगी.
कम्पनी ने फ़ोन के विनिर्माण के लिए भारत में ईकाई खोलने के लिए ताइवान की कम्पनी के साथ मिलकर यह घोषणा की. इससे एप्पल भारत में बढ़ते स्मार्टफ़ोन मार्किट पर पकड़ बना सकेगी.
मुख्य बिंदु
• विस्ट्रोन बेंगलुरु के पीन्या इंडस्ट्रियल एरिया में विनिर्माण ईकाई स्थापित करेगी.
• फोन के विनिर्माण के लिए कम्पनी असेम्बलिंग से कार्य आरम्भ करेगी.
• इससे भारत में इस उत्पाद की कीमत में कमी आ सकती है.
• फ़िलहाल एप्प्ल उत्पादों के आयात पर 12.5 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगता है.
• कम्पनी ने बेंगलुरु का चयन इसलिए किया क्योंकि इस स्थान पर प्रतिभावान एवं शिक्षित कारीगर मौजूद हैं.
इससे पहले मई 2016 में भी एप्पल ने बेंगलुरु में डिजाईन और डेवेलपमेंट ईकाई का आरंभ किया था. कम्पनी के सीईओ टिम कुक द्वारा भारत की यात्रा के पश्चात् यह घोषणा की गयी.
विस्ट्रोन इससे पहले भी भारतीय बाज़ार के लिए उत्पादों का निर्माण कर चुका है. कम्पनी की नोएडा, दिल्ली एनसीआर में ईकाईयां चल रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation