भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड बने

Apr 9, 2019, 17:14 IST

गौरतलब है कि साल 2018 में भुवनेश्वर में हुए हॉकी विश्व कप के कुछ समय बाद हरेंद्र सिंह को भारत के मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था और तब से टीम को नए कोच की तलाश थी.

Australia’s Graham Reid appointed as chief coach of Indian men's hockey team
Australia’s Graham Reid appointed as chief coach of Indian men's hockey team

हॉकी इंडिया ने 08 अप्रैल 2019 को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एवं कोच ग्राहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया हैं. वे जल्द ही बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में जारी कैम्प में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. इस कैम्प के लिए 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

ग्राहम रीड ने कहा की भारतीय हॉकी टीम का मुख्य कोच बनना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. इस खेल में किसी टीम के इतिहास की तुलना भारत से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा की मुझे भारतीय टीम की तेज और ऑक्रामक हॉकी पसंद है.

गौरतलब है कि साल 2018 में भुवनेश्वर में हुए हॉकी विश्व कप के कुछ समय बाद हरेंद्र सिंह को भारत के मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था और तब से टीम को नए कोच की तलाश थी. राष्ट्रीय महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने पिछले तीन महीने से खाली पड़े इस पद को भरने की स्वीकृति दी थी.

मुख्य बिंदु:

•   बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण, नेशनल कैंप में मुख्य कोच ग्राहम रीड को भारतीय खिलाड़ियों को जानने और उनके साथ तालमेल बैठाने में अहम भूमिका अदा करेगा.

•   हॉकी इंडिया ने पिछले महीने साई के पास उनके नाम की सिफारिश की थी. ग्राहम रीड का कार्यकाल 2022 एफआईएच विश्व कप तक बढ़ाया जा सकता है.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरूर देखें!

ग्राहम रीड के बारे में:

ग्राहम रीड साल 1992 के बार्सिलोना ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. इसके साथ ही वे साल 1984, साल 1985 और साल 1989 और साल 1990 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिआई टीम का भी हिस्सा थे.

अपने करियर में 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ग्राहम रीड साल 2009 में कोचिंग से जुड़े थे. उनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2012 में लगातार पांचवीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके अलावा वह 2014 में नंबर-1 टीम का खिताब बरकरार रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच बने थे.

वह ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम के साथ काम कर चुके हैं. वे न्यूजीलैंड की टीम के सहायक कोच भी रह चुके है जो पिछले साल विश्वकप में उपविजेता रही थी. वे साल 2017 में हॉलैंड के एक प्रमुख क्लब के भी कोच बने थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News