मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर में मरे हुए कौओं में घातक वायरस पाए जाने के बाद 04 जनवरी 2021 को राज्य में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी किया है. इसके अतिरिक्त, प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं.
कोरोना वायरस (कोविड-19) का खतरा अभी टला भी नहीं है और इस बीच एक और बीमारी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. वहीं, राजस्थान और गुजरात में पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट है.
पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया
राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. पिछले दिनों इंदौर में मृत मिले कौओं में बर्ड फ्लू के वायरस (एच-5, एन-8) की पुष्टि हुई है. पशु चिकित्सा विभाग ने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल से कौओं के शव का परीक्षण कराया था. इसकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Bird Flu has been detected in four samples of dead crows sent to the state lab. Around 100 crows died in Mandsaur between 23rd Dec & 3rd Jan. Medical team to conduct surveillance within 1-km of the infected area: Dr Manish Ingole, Animal Husbandry Dept, Mandsaur, #MadhyaPradesh https://t.co/WPWvTq3Fyq pic.twitter.com/8PuYuFzW8E
— ANI (@ANI) January 5, 2021
राजस्थान में भी बर्ड फ्लू का खतरा
राजस्थान में भी अब बर्ड फ्लू का खतरा हो गया है. राजस्थान के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और अन्य इलाकों में बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. दरअसल, पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगभग 400 कौओं की मौत को देखते हुए वन, पशुपालन और चिकित्सा विभाग सतर्क हुआ है.
मध्य प्रदेश में कौओं की मृत्यु
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार, मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी 2021 तक इंदौर में 142, मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13 और सीहोर में 9 कौओं की मृत्यु हुई है. मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है.
इन राज्यों ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. ये वायरस संक्रमित पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए भी बहुत खतरनाक है.
बर्ड फ्लू क्या है?
बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H5N1) की वजह से होता है. बर्ड फ्लू एक वायरल इंफेक्शन की तरह है जो ना सिर्फ पक्षियों बल्कि दूसरे अन्य जानवरों और इंसानों के लिए भी उतना ही खतरनाक है. बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान इससे आसानी से संक्रमित हो जाते हैं. ये वायरस इतना खतरनाक होता है कि इससे मौत भी हो सकती है.
बर्ड फ्लू के लक्षण
बर्ड फ्लू होने पर कफ, डायरिया, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कत, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, नाक बहना और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है.
बर्ड फ्लू का पहला मामला
बर्ड फ्लू कई तरह के होते हैं लेकिन H5N1 पहला ऐसा एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस है जो इंसानों को संक्रमित करता है. इसका पहला मामला साल 1997 में हॉन्ग कॉन्ग में आया था. उस समय बर्ड फ्लू के प्रकोप को पोल्ट्री फार्म में संक्रमित मुर्गियों से जोड़ा गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation