भाजपा संसदीय दल कार्यकारी समिति का गठन: अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल को विशेष स्थान

Jun 12, 2019, 16:29 IST

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दल के नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उपनेता होंगे जबकि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत नेता और रेलमंत्री पीयूष गोयल उपनेता बनाए गए हैं.

BJP Parliamentary Party Executive Committee constituted
BJP Parliamentary Party Executive Committee constituted

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 12 जून 2019 को संसदीय दल की कार्यकारी समिति का गठन किया गया. इस संसदीय दल में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दल के नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उपनेता होंगे. जबकि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत नेता और रेलमंत्री पीयूष गोयल उपनेता बनाए गए हैं.

महिला सांसदों को निर्देशित करने के लिए तीन महिलाओं को व्हिप बनाया गया है. इसमें शोभा करंदलाजे, रंजनाबेन भाटी और लॉकेट चटर्जी के नाम शामिल हैं. राज्यसभा में विशेष आमंत्रित सदस्यों में जेपी नड्डा, ओमप्रकाश माथुर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावडेकर के नाम हैं.भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल कार्यकारिणी की सूची इस प्रकार है:

भाजपा संसदीय दल कार्यकारी समिति

संसदीय दल के नेता- नरेंद्र मोदी

राष्ट्रीय अध्यक्ष- अमित शाह

लोकसभा में पार्टी के उपनेता- राजनाथ सिंह

सरकारी चीफ व्हिप- प्रहलाद जोशी

सरकारी उप चीफ व्हिप- अर्जुन राम मेघवाल

राज्यसभा में पार्टी के नेता- थावर चंद गहलोत

राज्यसभा में पार्टी के उपनेता- पीयूष गोयल

पार्टी चीफ व्हिप- लोकसभा- डॉ. संजय जायसवाल

पार्टी चीफ व्हिप- राज्यसभा- भूपेंद्र यादव

कोषाध्यक्ष- गोपाल शेट्टी

विशेष आमंत्रित- लोकसभा

नितिन गडकरी

रविशंकर प्रसाद

अर्जुन मुंडा

नरेंद्र सिंह तोमर

स्मृति ईरानी

जुएल ओराम

विशेष आमंत्रित- राज्यसभा

जेपी नड्डा

ओम प्रकाश माथुर

निर्मला सीतारमण

धर्मेन्द्र प्रधान

प्रकाश जावडेकर

भाजपा संसदीय दल कार्यालय प्रभारी- कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा संसदीय दल कार्यालय सचिव- बालासुब्रमण्यम कामार्सु

यह भी पढ़ें: इसरो द्वारा चंद्रयान-2 को 15 जुलाई को लॉन्च किये जाने की घोषणा

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News