ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ को 31 अगस्त 2016 को सीनेट ने महाभियोग के द्वारा पद से हटाया.
उनकी जगह माइकल टेमर को राष्ट्रपति बनाया गया है. आम बजट में गड़बड़ी के आरोपों के बाद डिल्मा को पद से हटाने के लिए सीनेट में महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था. राउसेफ ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति थीं.
उन पर संघीय बजट के अपने प्रबंधन में वित्तीय कानूनों का तोड़ने का आरोप है.
राउसेफ ने उन्हें उनके पद से हटाने के लिए किए गए मतदान को संसदीय तख्तापलट करार दिया और उन्होंने अपनी वर्कर्स पार्टी के साथ वापसी का संकल्प लिया.
महाभियोग प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में राउसेफ को हटाने के पक्ष में 81 सीनेटरों ने वोट किये थे जबकि उनके पक्ष में सिर्फ 61 वोट पड़े थे. दो-तिहाई बहुमत से उनके खिलाफ मतदान होने के साथ ही वह इस पद के लिए अयोग्य घोषित हो गईं. उनके हटने के साथ ही ब्राजील में 13 साल लंबे वामपंथी शासन का अंत हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation