Current Affairs Hindi One Liners: 01 जुलाई 2022

Jul 1, 2022, 19:02 IST

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, महाराष्ट्र सरकार और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Current Affairs Hindi One Liners 01 July 2022
Current Affairs Hindi One Liners 01 July 2022

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, महाराष्ट्र सरकार और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

•    हाल ही में जिस मंत्रालय ने ‘मासिक भत्तों के वितरण के लिये पे रोल ऑटोमेशन’ (PADMA) का उद्घाटन किया, जो भारतीय तटरक्षक बल हेतु एक स्वचालित वेतन और भत्ता मॉड्यूल है- रक्षा मंत्रालय

•    नवीनतम लैंसेट अध्ययन के अनुसार, वाहनों की तीव्र गति को रोकने हेतु उठाए गए कदम जिस देश में सालाना 20,000 लोगों की जान बचा सकते हैं- भारत

•    नीरज चोपड़ा ने हाल ही में डायमंड लीग (Diamond League) में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिस पदक पर कब्जा जमाया है- रजत पदक

•    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जिसे नियुक्त किया गया है- देवेंद्र फडणवीस

•    राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor's Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 जुलाई

•    महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) जिसे बनाया गया- एकनाथ शिंदे

•    देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल केंद्र सरकार ने जितने महीने के लिए बढ़ाया है- तीन महीने

•    अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस (International Day of Parliamentarism) जिस दिन मनाया जाता है-30 जून

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News