Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें महाराणा प्रताप सिंह, विश्व खाद्य पुरस्कार 2022, वित्त मंत्रालय और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस दिवंगत फोटोग्राफर को वर्ष 2022 की पुलित्जर अवार्ड मिला है- दानिश सिद्दीकी
• यूक्रेन युद्ध के बीच जो देश संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन से हट गया है- रूस
• जिस देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने 09 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- श्रीलंका
• आईबीएम के जिस अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया है- अरविंद कृष्ण
• महाराणा प्रताप सिंह (Maharana Pratap Singh) की जयंती जब मनाई जाती है-9 मई
• हाल ही में, व्यय विभाग (वित्त मंत्रालय) ने जितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 7,183.42 करोड़ रुपये जारी किए-14
• खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का आयोजन जिस शहर में किया गया था- बेंगलुरु
• विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 (World Food Prize) जिसने जीता- सिंथिया रोसेनज़वेग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation