One Liner Current Affairs In Hindi 11 April 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत ब्लैक बॉक्स लैब, भारत-चिली डील, राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025 से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कितनी राशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- 3,880 करोड़ रुपये
2. हाल ही में किस शहर में DFDR और CVR से लैस अत्याधुनिक "ब्लैक बॉक्स लैब" का उद्घाटन किया गया- नई दिल्ली
3. हाल ही में हरि दत्त कापड़ी का निधन ही गया, वह किस खेल से जुड़ें थे- बास्केटबॉल
4. भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए- भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
5. भारत में हर साल किस तारीख को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है- 11 अप्रैल
6. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025 का थीम क्या है- "स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य" (Healthy Beginnings, Hopeful Futures)
7. भारत ने संयुक्त राष्ट्र साझेदारी के माध्यम से सिएरा लियोन को कितने अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की है- 990,000 अमेरिकी डॉलर
8. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया- स्लोवाकिया
9. हाल ही में किस देश ने रिकॉर्ड समय में दुनिया का पहला 3डी-प्रिंटेड ट्रेन स्टेशन तैयार किया है- जापान
यह भी देखें:
11 अप्रैल 2025 का डेली करेंट अफेयर्स क्विज: आज के टॉप सवालों के साथ रहें पूरी तरह अपडेटेड!
अब ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, किस साल होगा आयोजन और कितनी टीमें लेंगी भाग? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation