क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 128 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक खेलों में शामिल होने जा रहा है. आखिरी बार यह खेल 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था. अब, साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. यह तीसरी बार होगा जब लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करेगा. इस बार कुल 31 खेलों में 351 मेडल स्पर्धाएं होंगी, जिनमें से एक होगा क्रिकेट. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में पुरुषों और महिलाओं – दोनों कैटेगरी में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कुल छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी.
यह भी देखें:
इस प्लान के साथ Free में देखें IPL 2025 के सभी मैच, ये रही JioHotstar प्लान्स की लिस्ट
IPL 2025 Points Table: कौन सी टीम Top पर, किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? देखें Team Standings
ओलंपिक में दिखेगा क्रिकेट का जलवा:
9 अप्रैल 2025 को, IOC की कार्यकारी बोर्ड बैठक में LA 2028 के खेलों के कार्यक्रम और एथलीट कोटा को मंजूरी दी गई. क्रिकेट को आधिकारिक रूप से शामिल किए गए पांच खेलों में से एक के रूप में मान्यता दी गई. क्रिकेट की बात करें तो यह 128 वर्षों बाद ओलंपिक में वापसी कर रहा है. इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था.
कितनी टीमें लेंगी भाग:
प्रत्येक वर्ग (मेंस और विमेंस) में कुल 6-6 टीमें भाग लेंगी और एक स्पर्धा में 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि टीमें किस प्रक्रिया के तहत क्वालिफाई करेंगी.
5 नए खेलों को मिली जगह, क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी
इस बार ओलंपिक में पांच नए खेलों को शामिल किया गया है –
- क्रिकेट (T20 फॉर्मेट)
- फ्लैग फुटबॉल
- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल
- लैक्रोस
- स्क्वैश
T20 फॉर्मेट में होगा मुकाबला:
लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
- पुरुषों और महिलाओं, दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी.
- हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे शामिल
अमेरिका को मिउल सकती है डायरेक्ट एंट्री:
लॉस एंजिल्स ओलंपिक की मेजबानी अमेरिका कर रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यूएसए को क्रिकेट टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा.
क्रिकेट फैंस के लिए सुनहरा मौका:
क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने से न केवल खेल का वैश्विक स्तर पर विस्तार होगा, बल्कि नए दर्शकों को भी जोड़ने का अवसर मिलेगा. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान जैसी प्रमुख टीमें इस स्पर्धा में अपनी जगह बनाने की दौड़ में होंगी.
साल 2021 में शुरू हुई थी पहल:
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की प्रक्रिया अगस्त 2021 में शुरू हुई थी जब ICC ने LA28 आयोजन समिति के साथ मिलकर अभियान चलाया. अक्टूबर 2023 में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर प्रस्तावित खेलों में शामिल कर लिया गया.
कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में भी जलवा:
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट शामिल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्वर्ण और भारत ने रजत पदक जीता था. एशियाई खेल 2023, हांग्जो में भारत ने पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था.
यह भी देखें: RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation