अगर आप IPL 2025 के सभी मैच फ्री में देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इस बार IPL 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग एक्सक्लूसिव तौर पर JioHotstar पर होने वाला है. ऐसे में रिलायंस जियो ने कुछ शानदार प्लान्स पेश किए हैं, जिनके साथ आपको फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इन प्लान्स की मदद से आप बिना कोई अलग से सब्सक्रिप्शन लिए पूरे सीजन का मजा ले सकते हैं. यहां देखिए उन खास Jio प्लान्स की लिस्ट, जिनके साथ फ्री में IPL देखने का मौका मिलेगा.
यहाँ पर आपके लिए "IPL 2025 फ्री में कैसे देखें - JioHotstar प्लान्स की पूरी डिटेल्स" हिंदी में आसान और बेहतरीन तरीके से बताया गया है:
यह भी देखें:
धोनी भी हुए फैन! जानिए कौन है MI का नया स्ग्श पुथुर, जानिए कितने में खरीदा था मुंबई ने
IPL 2025 में बैक टू बैक Super Over में भी रन बराबर, फिर कैसे होगा विजेता का फैसला
IPL 2025 Schedule, Teams: 18वें सीजन का आगाज और कहां होगा Final, पूरा शेड्यूल और वेन्यू यहां देखें
IPL 2025 फ्री में देखने का तरीका:
IPL 2025 free kaise dekhe: आईपीएल 2025 का सीधा प्रसारण सिर्फ JioHotstar पर होगा. ऐसे में अगर आप फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं, तो रिलायंस जियो के कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के जरिए आप फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.
Jio का ₹100 वाला सबसे सस्ता प्लान:
इस प्लान में आपको 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें 5GB डेटा मिलेगा, लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं है.
ध्यान दें: Jio मंथली यूजर्स को अपने बेस प्लान की वैलिडिटी खत्म होने से 48 घंटे पहले यह रिचार्ज कराना होगा, ताकि JioHotstar का फायदा पूरे 3 महीने तक मिल सके. IPL देखने के लिए सबसे किफायती प्लान आप यहां देख सकते है.
₹195 Jio क्रिकेट डेटा पैक:
- इसमें आपको 15GB डेटा मिलेगा.
- 90 दिनों तक JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री.
- यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो IPL के साथ कुछ अतिरिक्त डेटा चाहते हैं.
- इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS शामिल नहीं हैं.
₹949 Jio का फुल पैक - सबसे प्रीमियम प्लान:
- 2GB प्रतिदिन 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा.
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन.
- 84 दिनों तक JioHotstar फ्री सब्सक्रिप्शन.
- साथ में JioCloud की सुविधा भी मुफ्त.
- फुल फैमिली पैक जिसमें हर सुविधा है.
कौन-सा पैक है सबसे अच्छा:
अगर आप सिर्फ IPL 2025 देखने के लिए सस्ता प्लान चाहते हैं तो ₹100 वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है. अगर डेटा भी ज्यादा चाहिए तो ₹195 वाला क्रिकेट पैक अच्छा है. और अगर आपको फुल अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस चाहिए तो ₹949 वाला प्लान बेस्ट रहेगा.
यह भी देखें:
धोनी ने मोर्स कोड टी-शर्ट से दिया इमोशनल मैसेज, डिकोड जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation