One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. आज के इस अंक में यूएस ओपन टेनिस 2022, लिकिथ वाईपी, मानव निर्मित वस्त्र अनुसंधान संघ और अभिषेक मिश्रा आदि को सम्मिलित किया गया है.
- यूएस ओपन टेनिस 2022 का पुरुष एकल ख़िताब किसने जीता है- कार्लोस अल्काराज़ (स्पेन)
- केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय से सम्बद्ध, मानव निर्मित वस्त्र अनुसंधान संघ (MANTRA) ने अपनी तरह का पहला फेस मास्क और पीपीई किट परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन कहाँ किया है- सूरत (गुजरात)
- यूएस ओपन टेनिस 2022 का महिला एकल ख़िताब जितने वाली इगा स्वियांतेक, किस देश की खिलाड़ी है- पोलैंड
- हाल ही में, भारतीय खाद्य निगम (FCI) की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अभिषेक मिश्रा
- हाल ही में, राजनयिकों के प्रशिक्षण के लिए भारत और किस देश के मध्य एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए है- मेडागास्कर
- किसने ‘स्किल ऑफ प्रोटोटाइप मॉडलिंग वर्ल्डस्किल काम्पिटिशन 2022’ (डब्ल्यूएससी2022) में कांस्य पदक जीता है-लिकिथ वाईपी
- भारतीय नौसेना के पांचवें स्टेल्थ फ्रीगेट (P17A) का नाम क्या है, जिसे हाल ही में लांच किया गया है- तारागिरि
- क्रिकेट में, हाल ही में श्रीलंका ने किस देश को हराकर, एशिया कप 2022 का ख़िताब जीत लिया है- पाकिस्तान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation