Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मिस यूनिवर्स 2021 और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• ऑस्ट्रेलिया के जिस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए हैं- नाथन लियोन
• अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 दिसंबर
• नीति आयोग ने जम्मू-कश्मीर में जितने अटल टिंकरिंग लैब (ATL) स्थापित करने की योजना बनाई है-1000
• विश्व प्रसिद्ध गॉथिक उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ की जिस लेखिका का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया- ऐनी राइस
• मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जिस भारतीय ने जीत लिया है- हरनाज कौर संधू
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना (Milk Price Incentive Scheme)' शुरू की है- उत्तराखंड
• संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) का नया प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- कैथरीन रसेल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस राज्य के बलरामपुर जिले में 9,802 करोड़ रुपये की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया- उत्तर प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation