One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2022, इंडिया डूडल फॉर गूगल 2022, श्लोक मुखर्जी और नतासा पिर्क मुसर आदि को सम्मलित किया गया है.
- आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2022 में किस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया- सैम करन (इंग्लैंड)
- आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2022 में किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट हासिल किये- वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका), 15 विकेट
- किसने हाल ही में इंडिया डूडल फॉर गूगल 2022 का कांटेस्ट जीता है- श्लोक मुखर्जी
- स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है- नतासा पिर्क मुसर
- अगले ग्लोबल पेंडेमिक से निपटने के लिए G20 द्वारा कितने बिलियन का फंड लांच किया गया है- $ 1.4 बिलियन
- भारत के पहले हाइड्रोजन फ्यूल सेल कटमरैन वेसल का निर्माण भारत के किस शिपयार्ड कंपनी द्वारा किया जायेगा-कोचीन शिपयार्ड
- संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से किस देश को हटा दिया है- भारत
- एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सभी चार टीम स्पर्धाओं में गोल्ड मैडल जीता है, यह प्रतियोगिता कहा आयोजित की जा रही है- दक्षिण कोरिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation