Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विराट कोहली, विश्व क्षय रोग दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़कर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं- रोहित शर्मा
• जिस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने किसानों के लिए ‘किसान’ नाम से एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- आईआईटी रुड़की
• विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 मार्च
• सरकार ने अपने डिजिटल मिशन के तहत जिस केंद्र शासित प्रदेश में ‘जनभागीदारी एम्पावरमेंट’ (Janbhagidari Empowerment) पोर्टल की शुरुआत की- जम्मू और कश्मीर
• जिस राज्य की कैबिनेट ने ई-कचरे का निपटान करने हेतु देश के पहले ई-वेस्ट इको पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है- दिल्ली
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा की- लिथुआनिया
• हाल ही में Thums up ने जिस फिल्म अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- शाहरुख खान
• अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन समूह (International Rubber Study Group) का नया अध्यक्ष जिसे चुना गया है- केएन राघवन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation