दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
चीन ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया
चीन के एक सरकारी बैंक ने बातचीत करने में सक्षम रोबोट और होलोग्राम मशीन जैसी सुविधाओं वाली देश की पहली मानवरहित शाखा शुरू की है. फेशियल रिकॉग्निशन के ज़रिए ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करने वाले इस बैंक में लोगों के अभिवादन और सवाल-जवाब के लिए रोबोट है. ग्राहक मशीनों के ज़रिए सोना खरीदने, मुद्राएं बदलने जैसे काम कर सकते हैं.
जेसिका लाल की बहन सबरीना ने मनु शर्मा को माफ किया
मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को जेसिका की बहन सबरीना लाल ने माफ कर दिया है. मनु इस हत्याकांड में 15 साल से उम्रकैद काट रहा है. मनु समेत उम्रकैद काट रहे 150 कैदियों की रिहाई पर आज फैसला होना था, लेकिन उसे टाल दिया गया है. अब सेंटेंस रिव्यू बोर्ड की मीटिंग के बाद फैसला होगा. सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन मनु की रिहाई के पक्ष में है.
व्यापारियों के लिए जीएसटी और सरल किया जायेगा
आम चुनाव से पहले व्यापारियों की नाराजगी दूर करने के लिए जीएसटी को और सरल बनाया जा सकता है. रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ-साथ जीएसटी कानून के विवादित प्रावधानों में संशोधनों सहित कई ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं जिससे जमीनी स्तर पर छोटे और मझोले व्यापारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
सुंदर पिचई को मिलेगा 380 मिलियन डॉलर का अवार्ड
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को इस हफ्ते एक बड़ा अवॉर्ड मिलने वाला है. भारतीय मूल के सीईओ को 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार के रुप में मिलेंगे. यह हाल फिलहाल के वर्षों में किसी कंपनी के एग्जीक्यूटिव को मिलने वाला सबसे बड़ा कैश अवार्ड माना जा रहा है. आपको बता दें कि साल 2014 में ही गूगल ने सुंदर पिचई को प्रमोशन दिया गया था.
पेरिस हमले के आखिरी संदिग्ध को 20 साल कैद की सजा
पेरिस हमले के एकमात्र जीवित बचे संदिग्ध सालाह अब्देसलाम को ब्रसेल्स में पुलिस के साथ गोलीबारी मामले में आतंकवाद से संबद्ध हत्या के प्रयास का दोषी करार देते हुए बेल्जियम की एक अदालत ने 20 साल जेल की सजा सुनाई है. अब्देसलाम बेल्जियम मूल का फ्रांसीसी नागरिक है. राजधानी ब्रसेल्स स्थित अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इस आतंकवादी घटना में जिहादी सालाह अब्देसलाम और उसके साथी सोफियान अयारी की संलिप्तता को लेकर कोई संदेह नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation