जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• 'द डिप्लोमैट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के खुशहाल देशों में आने वाले जिस देश में 2017 में मानसिक बीमारी से जुड़े 4,200 मामले सामने आए है- भूटान
• वैज्ञानिकों को जिस देश में शाकाहारी डायनासोर ('सॉरोपॉड्स' समूह) की एक नई प्रजाति के 11 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष मिले हैं- अर्जेंटीना
• ईरान ने देश में ही डिज़ाइन किए गए जिस फाइटर जेट का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया है- कौसर फाइटर जेट
• भारत ने रूस के साथ दो अपग्रेडेड क्रिवक III श्रेणी के युद्धपोत की खरीद के लिए जितने मिलियन डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये-950 मिलियन डॉलर
• भारत और जिस देश ने हाल ही में तुरगा पनबिजली परियोजना के लिए 1817 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये- जापान
• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान जो हाल ही सेवानिवृत किया गया – डॉन
• भारत के इस राज्य में विश्व के सबसे बड़े अस्पताल को बनाये जाने की मंजूरी प्रदान की गई है – बिहार
• वह राज्य जहां बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया गया - दिल्ली
• वह शिक्षण संस्थान जिसने भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर तैयार किया है – आईआईटी मद्रास
• वह झरना जिस पर भारत और जापान के मध्य पनबिजली समझौता किया गया – तुरगा
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation