जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• खादी उद्योग के कार्यरत कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में इतना प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की – 36 प्रतिशत
• वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा कॉफ़ी उत्पादकों के लिए आरंभ किया गया मोबाइल एप्प – कॉफ़ी कनेक्ट
• जापान में हाल ही में आये 25 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान का नाम है – जेबी
• अमेरिकी सरकार ने इन्हें हाल ही में अफगानिस्तान पर अपना सलाहकार नियुक्त किया है – जल्मे खलीलजाद
• जिस देश ने अफ्रीका में गरीबी उन्मूलन, भूखमरी समाप्त करने, सुरक्षा व उद्योग को सशक्त करने हेतु 60 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है- चीन
• भारत और जिस देश ने सिन्धु जल संधि के तहत सिन्धु नदी के बेसिन के दोनों ओर का निरीक्षण करने पर सहमति प्रकट की है- पाकिस्तान
• भारतीय निशानेबाज़ ओम प्रकाश मिथरवाल ने दक्षिण कोरिया में जारी आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• वह देश जिसने वर्ष 2017-18 में भारत में सबसे ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) किया- मॉरिशस
• भारतीय टीम के जिस तेज गेंदबाज ने 04 सितम्बर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं- आरपी सिंह
• अर्जेंटीना में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से घटाकर इतने कर दी गई है-10
• इन्हें हाल ही में पाकिस्तान का 13वां राष्ट्रपति चुना गया – डॉ. आरिफ अल्वी
• केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को दिए गये अधिकारों की संख्या है – 17
यह भी पढ़ें: अगस्त 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation