जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह राज्य जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2019 में प्रथम स्थान हासिल हुआ – इंदौर
• भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने हाल ही में देश भर में जितने जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की-22
• जिस देश की संसद ने एक कानून पास किया है जिसके तहत सरकार या राष्ट्रपति का अपमान करने पर 15 दिनों की जेल या 1.06 लाख रुपये जुर्माना हो सकता है- रूस
• वेनेज़ुएला की सरकार ने जिस देश के राजदूत डेनियल क्रीनर को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है- जर्मनी
• वह शहर जिसमें 15000 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए एक आभूषण पार्क बनाया जाएगा- मुंबई
• पत्रिका ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, मनुष्यों द्वारा भूमि प्रयोग बढ़ाए जाने से आगामी 50 वर्ष में जितने प्रजातियों पर विलुप्त होने का खतरा बढ़ने की आशंका है-1700
• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली बार इस राशि का सिक्का जारी किया गया – 20 रु.
• दिल्ली सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया कॉमन मोबिलिटी एप्प – One Delhi
• इन दिन भारत में जन औषधि दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई है – 07 मार्च
• मेनका गांधी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सुधारों को प्रेरित करने वाली महिलाओं की असाधारण उपब्धियों को किस नाम से चलाए गये अभियान के तहत सम्मानित किया गया – वेब वंडर वुमेन
यह भी पढ़ें: फरवरी 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation