जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को जिस मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया है- बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर
• सुप्रीम कोर्ट ने 08 मार्च 2019 को अयोध्या मामले को आपसी बातचीत से सुलझाने के लिए मध्यस्थता को मंज़ूरी देते हुए जितने सदस्यीय पैनल का गठन किया है- तीन
• जिस राज्य के राज्यपाल के. राजशेखरन ने अपने 9 महीने के कार्यकाल के बाद 08 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- मिज़ोरम
• वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) और पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट के तहत ना आने वाले कर्मचारियों की जितने लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी टैक्स फ्री कर दी है-20 लाख रुपये
• प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में बक्सर (बिहार) के चौसा में 660-660 मेगावाट के जितने ताप विद्युत संयंत्रों को मंज़ूरी दे दी गई- दो
• एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को इस वर्ष तक जारी रखने के लिए 6434 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं – वर्ष 2020
• वह राज्य जहां हाल ही में ‘युवाश्री अर्पण’ योजना आरंभ की गई है – पश्चिम बंगाल
• वह राज्य जहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कीरू पनबिजली परियोजना में निवेश को मंजूरी दी है – जम्मू-कश्मीर
• इन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है - अराता इसोजाकी
• वह देश जिसके साथ भारत ने 10 साल के लिए पनडुब्बी लेने हेतु तीन अरब डॉलर का समझौता किया है – रूस
यह भी पढ़ें: फरवरी 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation