करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें ऑपरेशन देवी शक्ति और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• अफगानिस्तान में भारत द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट करने के अभियान को यह नाम दिया गया है- ऑपरेशन देवी शक्ति
• जिस आईआईटी संस्थान ने भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन विकसित किया है- आईआईटी मद्रास
• वह देश जिसने तीन साल की उम्र के बच्चों के लिए एंटीबॉडी परीक्षण शुरू किया- इजरायल
• भारत और जिस देश की सीमा के पास 11,000 फीट की ऊंचाई पर भारत के सबसे ऊंचे हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया- चीन
• हाल ही में जर्मनी में भारत का नया राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- हरीश पर्वथानेनी
• चीन ने अपने राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में जिसके विचार शामिल करने एवं पढ़ाने को अनिवार्य कर दिया है- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
• वैश्विक संपत्ति सलाहकार फर्म कुशमैन-वेकफील्ड की तरफ से जारी विनिर्माण जोखिम सूचकांक-2021 में जो देश प्रथम स्थान हासिल किया हैं- चीन
• न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर जो बन गई हैं- कैथी होचुल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation